The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अमिताभ ने 'कमला पसंद' से कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर लिया, जो वजह बताई वो वाजिब लगती है

अमिताभ को उनके फैन्स खूब ट्रोल कर रहे थे.

post-main-image
केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन. दूसरी तस्वीर कमला पसंद के विज्ञापन से ली गई है.
पिछले दिनों एक नया चलन शुरू होता नज़र आया था. हिंदी फिल्मों के तमाम सुपरस्टार्स पान मसाला के ऐड में नज़र आने लगे. विमल के ऐड में अजय देवगन नज़र आ रहे थे. फिर उसी पान मसाला ब्रैंड से शाहरुख खान जुड़ गए. इसके बाद सलमान खान राजश्री नाम की पान मसाला कंपनी के साथ जुड़े. पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन भी कमला पसंद के ऐड में नज़र आ रहे थे. मगर अब अमिताभ ने इस कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. इस बारे में बाकायदा एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें अमिताभ के हवाले से बताया गया है कि उन्हें नहीं पता था कि ये कंपनी सरोगेट एडवर्टाइज़मेंट करती है. सरोगेट एडवर्टाइज़मेंट का मतलब प्रचार किसी और प्रोडक्ट का दिखाना और उसके नाम पर दूसरा प्रोडक्ट बेचना. खैर, इस स्टेटमेंट में ये बताया गया कि अमिताभ ने न सिर्फ कमला पसंद के साथ कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया है बल्कि प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए हैं.
अमिताभ बच्चन के इस कदम के पीछे नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गनाइज़ेशन का हाथ बताया जा रहा है. उन्होंने अमिताभ से गुज़ारिश की कि अगर वो इस ऐड कैंपेन से दूर हो जाएंगे, तो ये नौजवानों में तंबाकू की लत को कम करने में मददगार साबित होगा. इस बारे में अमिताभ बच्चन के ऑफिस से जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में क्या लिखा गया है, वो हम आपको नीचे पढ़वा रहे हैं-
''कमला पसंद कमर्शियल के टीवी पर आने के कुछ ही समय बाद मिस्टर बच्चन ने ब्रांड को कॉन्टैक्ट किया और पिछले हफ्ते उससे अलग हो गए. जब मिस्टर बच्चन उस ब्रांड से जुड़े, तब उन्हें नहीं पता था कि वो भी सरोगेट एडवर्टाइज़िंग के अंतर्गत आता है. ऐसे में मिस्टर बच्चन ने उस ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. साथ ही प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए.''
सुपरस्टार्स का पान मसालों के ऐड में दिखने का मसला काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. पिछले दिनों नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर टोबैको एराडिकेशन के प्रेज़िडेंट शेखर सालकर ने अमिताभ बच्चन को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा था. जिसमें ये बताया गया था कि पान मसाले का सेवन लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसमें ये भी कहा गया था कि अमिताभ पल्स पोलियो जैसे सरकारी कैंपेन के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं. इसलिए उन्हें पान मसाले के एडवर्टाइज़मेंट से खुद को फौरन अलग कर लेना चाहिए.
पान मसाले के विज्ञापन में नज़र आने के बाद से अमिताभ बच्चन के फैंस भी काफी निराश नज़र आ रहे हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट इसी विषय से जुड़े हुए हैं. कमला पसंद के ऐड में नज़र आने के बाद परमवीर राठौर नाम के एक फेसबुक यूज़र ने अमिताभ के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-
''एक बुजुर्ग और सम्मानित अमिताभ बच्चन कमला पसंद जैसे कैंसर कारक गुटखे का प्रचार करेंगे यह कभी सपने में नहीं सोचा था. अमिताभ बच्चन के लिए पैसा ही सब कुछ है. पैसा दो और इनसे कुछ भी काम करवा लो. इनका कोई भी एथिक्स नहीं है.''
इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा-
''मान्यवर, कमला पसंद पदार्थ, मुख शुद्धि है, सौंफ है... गुटखा नहीं!!! गुटखा तो सरकार ने बैन कर दिया है!''




मगर इस तरह के कमेंट्स फिर भी नहीं रुके. एक फेसबुक यूज़र ने अमिताभ के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें कमला पसंद का विज्ञापन करने की क्या ज़रूरत पड़ गई. इसे जवाब में अमिताभ लिखते हैं-
''मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं. किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं! हां, यदि व्यवसाय है, तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था. लेकिन इसको करने से मुझे भी धनराशि मिलती है.''
कमला पसंद ऐड पर अमिताभ और उनके फैंस के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनग्रैब.
कमला पसंद ऐड पर अमिताभ और उनके फैंस के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनग्रैब.


और अब फाइनली अमिताभ ने कमला पसंद से अलग होने का फैसला ले लिया है. अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड' और सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नज़र आने वाले हैं.