The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अमेरिका ने क्या कह दिया?

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर US और Germany के डिप्लोमैट्स के कमेंट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद Germany ने तो भारतीय कानून में भरोसा जताया, लेकिन USA ने अब Congress के बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर भी कमेंट कर दिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की गिरफ्तारी हुई. इस पर एक जर्मन डिप्लोमैट ने कमेंट (German diplomat on Kejriwal) किया था. भारत ने उस डिप्लोमैट को समन भेजा, जिसके बाद जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 28 मार्च को भारतीय कानून व्यवस्था की प्रशंसा की और उसमें अपना विश्वास जताया. इससे पहले अमेरिका के कार्यवाहक डिप्टी चीफ ऑफ मिशन ग्लोरिया बर्बेना (Gloria Berbena) ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी. इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कांग्रेस के बैंक अकाउंट के फ्रीज होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.