The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अग्निवीर योजना: किस आधार पर अग्निवीरों को मिलेगी पक्की नौकरी?

सरकार के इस नए नियम ने युवाओं की चिंता बढ़ा दी थी

अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. हर साल करीब 45 हजार युवा सेना में शामिल होंगे. साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. चार साल के आखिर में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा. वे अग्निवीर जो चार साल के बाद रिलीज किए जाएंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये भी मिलेंगे.  चार साल बाद सेना से निकलने वाले अग्निवीरों के लिए विभिन्‍न सरकारी संगठनों, पैरामिलिट्री फोर्सेज और अन्य विभागों में वरीयता दी जाएगी. चार साल पूरे होने पर सिर्फ 25 फीसदी को ही सेना में स्थायी नौकरी मिलेगी.