The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'द कश्मीर फाइल्स' पर बोले आमिर खान- 'हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखनी चाहिए'

"मैं बहुत खुश हूं कि ये फिल्म इतनी सक्सेसफुल हो रही है. मुझे लगता है कि ये जिस दौर के इंडिया की बात करती है, वो बहुत दुखी करने वाला था". - आमिर ख़ान

post-main-image
RRR के इवेंट में बात करते आमिर खान. दूसरी तरफ फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर.
एस. एस. राजमौली की फिल्म 'RRR' 25 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का धुआंधार प्रमोशन चल रहा है. बीते दिनों RRR की टीम दिल्ली में एक प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंची थी. यहां पर उनके साथ आमिर खान भी मौजूद थे. सोलो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में उनके क्या विचार हैं. जवाब में आमिर ने कहा कि उन्होंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है. हालांकि वो खुश हैं कि ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है.
इसके बाद आमिर, RRR की टीम के साथ स्टेज पर पहुंचे. फिल्म के गाने 'नाचो नाचो' पर रामचरण और जूनियर NTR के साथ डांस किया. उनसे एक बार फिर 'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़ा सवाल पूछा गया. इस बार आमिर ने इस पर विस्तार से अपनी राय रखी. आमिर ने कहा-
''जी ज़रूर देखूंगा मैं. वो एक हिस्ट्री का ऐसा हिस्सा है, हमारा दिल दुखता है उसमें. जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो यकीनन बहुत ही दुख की बात है. और ऐसे टॉपिक पर जो फिल्म बनी है, यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए. और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान है, जब उस पर अत्याचार हुआ तो क्या बीतती है.''
आमिर का वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं- आमिर अपने इस इंटरैक्शन में आगे कहते हैं-
''जो भी मानवता में विश्वास करता है, हर उस इंसान के इमोशन को इस फिल्म ने छुआ, जो कमाल की बात है. मैं ये फिल्म ज़रूर देखूंगा. और मैं बहुत खुश हूं कि ये फिल्म इतनी सक्सेसफुल हो रही है. मुझे लगता है कि ये जिस दौर के इंडिया की बात करती है, वो बहुत दुखी करने वाला था. लोगों को इसे ध्यान से देखना और याद करना चाहिए.''
दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान RRR की टीम के साथ आमिर खान.
दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान RRR की टीम के साथ आमिर खान.


आमिर खान कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों का हिस्सा रह चुके हैं. नवंबर 2015 को एक इवेंट में आमिर ने देश में इन-टोलरेंस यानी असहिष्णुता के बढ़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि देश में बढ़ती घटनाओं को देख उनकी पत्नी किरण ने उनसे अब्रॉड शिफ्ट होने की बात कही थी. उनके इस बयान पर खूब हंगामा हुआ. बाद में आमिर ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. वो और किरण राव इसी देश में पैदा हुए और पले बढ़े. उनका इरादा कभी इस देश को छोड़कर जाने का नहीं था.
अब 'द कश्मीर फाइल्स' पर उनका स्टेटमेंट आया है. बहरहाल, आमिर खान आने वाले दिनों में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आने वाले हैं. हॉलीवुड क्लासिक्स 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक 11 अगस्त, 2022 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.