The Lallantop
Logo

तारीख: शेख मुजीबुर्रहमान की पूरी कहानी? बांग्लादेश के लोग कैसे याद करते हैं?

Bangladesh में Sheikh Mujibur Rahman की विरासत क्या है? बांग्लादेश के निर्माण में उनकी क्या भूमिका थी? 1971 में बांग्लादेश के गठन और 1975 में उनकी हत्या के बीच क्या हुआ? Sheikh Hasina ने उनकी विरासत को कैसे संभाला?

Advertisement

इस एपिसोड में बात करेंगे बंगबंधु मुजीबुर्रहमान (Mujibur Rahman) की. आने वाला वक्त जब इस दौर की गवाही देगा, तो सबूत में पेश की जाने वाली तस्वीरों में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के स्टेचू पर चढ़े हुए लोगों की ये तस्वीर भी जरूर शामिल होगी. बांग्लादेश (Bangladesh) में मुजीब की मूर्ति, उनकी याद में बनाए गए म्यूजियम, लाइब्रेरी - सब तोड़ा जा रहा है. पोस्टर, तस्वीरें फाड़े जा रहे हैं. विश्लेषक इसे बांग्लादेश में मुजीब की लेगेसी का एंड बता रहे हैं. और ये सब कुछ हो रहा है, साल 2024, अगस्त के महीने में. वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement