इस एपिसोड में बात करेंगे बंगबंधु मुजीबुर्रहमान (Mujibur Rahman) की. आने वाला वक्त जब इस दौर की गवाही देगा, तो सबूत में पेश की जाने वाली तस्वीरों में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के स्टेचू पर चढ़े हुए लोगों की ये तस्वीर भी जरूर शामिल होगी. बांग्लादेश (Bangladesh) में मुजीब की मूर्ति, उनकी याद में बनाए गए म्यूजियम, लाइब्रेरी - सब तोड़ा जा रहा है. पोस्टर, तस्वीरें फाड़े जा रहे हैं. विश्लेषक इसे बांग्लादेश में मुजीब की लेगेसी का एंड बता रहे हैं. और ये सब कुछ हो रहा है, साल 2024, अगस्त के महीने में. वीडियो देखें.