गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार फेमस फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तीरथ दास डोगरा आए. डोगरा AIIMS, दिल्ली के डायरेक्टर और फोरेंसिक मेडिसिन के विभाग के स्पेशलिस्ट, HOD रहे हैं. तीरथ दास डोगरा ने इंदिरा गांधी का पोस्टमॉर्टम भी किया है. निठारी हत्याकांड, इशरत जहां एनकाउंटर, आरुषी तलवार हत्याकांड, सोहराबुद्दीन शेख फेक एनकाउंटर, गोधरा हिंसा, बिलकिस बानो केस जैसे कई हाईप्रोफाइल केसों की फोरेंसिक जांच में डोगरा शामिल थे. डोगरा देश भर में कई मामलों में क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन काम भी करते रहे हैं. इस इंटरव्यू में डोगरा ने इंदिरा गांधी के पोस्टमॉर्टम से लेकर बाकी हाई प्रोफाइल केस से जुड़े कई किस्से सुनाए. देखें पूरा इंटरव्यू.
गोधरा हिंसा के बाद डॉ डोगरा की टीम को जंगल में हड्डी मिली, लोग ताली क्यों बजाने लगे?
इंटरव्यू में डोगरा ने इंदिरा गांधी के पोस्टमॉर्टम से लेकर बाकी हाई प्रोफाइल केस से जुड़े कई किस्से सुनाए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement