वर्जीनिया हॉल (Virginia Hall) का जन्म 1906 में बाल्टीमोर के एक रईस परिवार में हुआ था. शातिर दिमाग और खतरों की खिलाड़ी हॉल बचपन में जिंदा सांपो को हाथ में कंगन की तरह पहनकर स्कूल चली जाती थी. हॉल का यही खतरनाक रवैया एक दिन खुद के लिए ही खतरा बन गया. हॉल को शिकार करना पसंद था. एक दिन पक्षियों का शिकार करते वक्त उसने एक गोली अपने पैर में मार ली. और उसका बायां पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.