वर्जीनिया हॉल (Virginia Hall) का जन्म 1906 में बाल्टीमोर के एक रईस परिवार में हुआ था. शातिर दिमाग और खतरों की खिलाड़ी हॉल बचपन में जिंदा सांपो को हाथ में कंगन की तरह पहनकर स्कूल चली जाती थी. हॉल का यही खतरनाक रवैया एक दिन खुद के लिए ही खतरा बन गया. हॉल को शिकार करना पसंद था. एक दिन पक्षियों का शिकार करते वक्त उसने एक गोली अपने पैर में मार ली. और उसका बायां पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.
तारीख: एक पैर वाली दुनिया की सबसे खतरनाक जासूस, दूसरे विश्व युद्ध के समय जर्मन सेना की नाक में दम कर दिया
कहते हैं, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस को जीतने के बाद Hitler जब फ्रांस गया. उसकी आइफिल टावर चढ़ने की बड़ी तमन्ना थी. लेकिन ये तमन्ना, तमन्ना ही रह गई. हिटलर आइफिल टावर नहीं चढ़ पाया. क्योंकि जर्मनी के आगमन से पहले ही फ्रेंच फोर्सेस ने आइफिल टावर की लिफ्ट केबल काट दी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement