The Lallantop
Logo

तारीख: रेलवे में जब छिड़ी इंच और मीटर की लड़ाई!

ब्रिटिश भारत में रेल लेकर आए लेकिन इसके पीछे उनका मकसद भारत की भलाई नहीं बल्कि कंपनी के फायदे को बढ़ाना था.

भारतीय रेल मतलब बड़ा जानवर. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटर्वक. 1 लाख 26 हजार किलोमीटर लम्बी रेल लाइंस. जिनमें 7325 स्टेशन हैं. दूरी की बात करें तो भारतीय रेल 68 हजार, 103 किलोमीटर के रुट को कवर करती है. टेक्निकल भाषा में रेल की पटरी के अंदर की तरफ जो चौड़ाई होती है, उसे गेज कहते हैं. आम लोगों के लिए ये सिर्फ एक टेक्नीकल टर्म है. लेकिन ट्रेन का शगल रखने लोगों के लिए जंग का सबब हो सकता है. गेज कौन सा बढ़िया होता है, कौन सा सेफ होता है, कौन सा तेज़ होता है, कौन सा होना चाहिए, कौन सा नहीं होना चाहिए. टेक्नीकल से दिखने वाले ये सवाल ट्रेन प्रेमियों के बीच जंग करवा सकते हैं. सुनने में अजीब लग रहा है न. तो सुनिए आज की कहानी. कहानी भारतीय रेल की.