वेस्टमिनिस्टर पैलेस में उस रोज़ नजारा देखने लायक था. वेस्टमिनिस्टर पैलेस यानी ब्रिटेन की संसद. स्पीकर महोदय बोल रहे थे. लेकिन आवाज कम आ रही थी. वजह थी वो रूमाल जो स्पीकर ने अपनी नाक से लगाया हुआ था. बाकी सांसद भी रुमाल पकड़े हुए थे. और जिनके पास रुमाल न था, वो उंगलियों से नाक दबाए हुए थे. ये तो था अंदर का हाल. बाहर मंजर और भी दिलचस्प हुआ जाता था. हुआ यूं कि उस रोज़ महारानी विक्टोरिया को शौक चढ़ा. मुलाजिमों ने नाव तैयार की और थेम्स में उतार दी. गर्मियों के मौसम में रानी को लगा था ठंडी हवा का आनंद उठाएंगे. लेकिन मिनट भर गुजरा कि नाव वापस लौटने लगी. अब एक और रुमाल निकल रहा था. एक शाही रुमाल. हालांकि सिर्फ यही चीज शाही नहीं थी. अगले दिन अखबार में छपी हेडलाइंस में बड़े-बड़े शब्दों में लिखा था, “द ग्रेट स्टिंक’. यानी ‘बड़ी भयानक बदबू’
तारीख: जब इंग्लिश टॉयलेट ने कहर बरपा दिया था!
लंदन की थेम्स नदी एक जमाने में गटर से भी गंदी थी. वजह थी इंग्लिश कमोड कैसे?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)


.webp)




