BBC से बात करते हुए भारतीय सेना के पूर्व जनरल अशोक मेहता 'ऑपरेशन थंडर बोल्ट' से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. किस्सा यूं है कि जब इस ऑपरेशन की सफलता की खबर इज़रायल के प्रधानमंत्री राबीन को मिली, उन्होंने विपक्ष के नेता मेनाखिम बेगिन को बधाई और खुशखबरी देने के लिए बुलाया. बेगिन शराब नहीं पीते थे, इसलिए बोले, मैं चाय पीकर इस ख़ुशी को सेलीब्रेट करूंगा. इसके बाद राबीन एक गिलास में सिंगल मॉल्ट शराब लाए और बेगिन से बोले, समझ लीजिए आप रंगीन चाय पी रहे हैं. बेगिन ने ख़ुशी ख़ुशी गिलास थामते हुए कहा "जो आज हुआ है, ना पहले हुआ था, ना आगे होगा. इसलिए आज के दिन मैं कुछ भी पी सकता हूं". पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.
तारीख: इजरायल के कमांडोज ने 4500 km दूर जाकर कैसे छुड़ाया अपने लोगों को?
"जो आज हुआ है, ना पहले हुआ था, ना आगे होगा. इसलिए आज के दिन मैं कुछ भी पी सकता हूं".
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement