भारत- इस देश के होने में जो नमक है, उसे लोकतंत्र कहते हैं. भारत लोकतंत्र है , ये सिर्फ इस बात से तय नहीं होता कि यहां चुनाव होते हैं. लेकिन ये भी सच है कि निष्पक्ष चुनाव भारत को भारत बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. ये जिम्मेदारी होती है इलेक्शन कमीशन के पास. भारतीय इतिहास में एक से एक लेजेंडरी इलेक्शन कमिश्नर हुए. इनमें से एक TN शेषन की कहानी हम आपको तारीख के एक एपिसोड में बता चुके हैं. आज बात करेंगे एक और पूर्व इलेक्शन कमिश्नर की. जिस प्रकार शेषन को नेताओं द्वारा अलसेशन की उपाधि मिली हुई थी. उसी प्रकार इन्हें मिनी शेषन या छोटा शेषन कहकर बुलाया जाता था. हम बात कर रहे हैं. भारत के 12 वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर - JM लिंगदोह की.
तारीख: कहानी नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने वाले चुनाव आयुक्त की
कैसे हुए थे 2002 के जम्मू-कश्मीर के चुनाव
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement