The Lallantop
Logo

तारीख: मुंबई पुलिस ने कैसे किया था पहला एनकाउंटर? क्या है दाऊद से कनेक्शन?

इस पूरी कहानी की शुरुआत हुई थी एक टैक्स से.

ये उस दौर की बात है जब पुलिस किसी को दिन दहाड़े मार गिराए, ऐसी ख़बर किसी के रोंगटे खड़ी कर सकती थी. पुलिस मुजरिम को पकड़ती, अदालत उसे सजा देती, कभी वो बेल पर निकल आता, दुबारा गुनाह करता, और पुलिस उसे फिर पकड़ लेती. अपराधियों और पुलिस के बीच ये अनवरत साइकिल चलती रहती थी. फिर जनवरी 1982 की एक दोपहर मुम्बई के लोगों ने पहली बार एक न शब्द सुना- एंकाउंटर. पुलिस ने दिन दिहाड़े एक अपराधी को मार गिराया था. ये मुम्बई के इतिहास का पहला एनकाउंटर था. ये एनकाउंटर आज ही की तारीख तानी 11 जनवरी 1982 को हुआ था. क्या थी इस एनकाउंटर की कहानी. जानेंगे आज के एपिसोड में.