The Lallantop
Logo

तारीख: क्या हुआ जब एक अनोखे आईलैंड की मिट्टी भारतीय डॉक्टर के हाथ लगी?

इस दवा का उपयोग कैंसर और लूपस जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

Advertisement

कहानी एक भारतीय वैज्ञानिक की. जिसने खोज की एक ऐसी दवाई की जो लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के काम आती है. ये वही दवा है जिसे पेंटिंग के बीचों-बीच मॉलिक्यूल से दिखाया गया है. इस दवा का नाम है, रापामाइसिन. ऑर्गन ट्रांसप्लांट करते वक्त आपने सुना होगा कि शरीर एलियन अंगों को आसानी से स्वीकार नहीं करता. रापमाइसिन वो दवा है जो अंग प्रत्यर्पण के वक्त दी जाती है, ताकि हमारा इम्यून सिस्टम ट्रांसप्लांट किए अंगों पर आक्रमण न करे. इसके अलावा इस दवा का उपयोग कैंसर और लूपस जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement