The Lallantop
Logo

तारीख: क्या है शाहरुख खान के परिवार की कहानी?

कुछ देर बाद दिव्या सेठ की गाड़ी आकर टंडन के घर के आगे रुकी. टंडन ने दिव्या को घर के अन्दर बुलाया जबकि उनका ड्राइवर बाहर ही रुक गया. दोनों में रोल को लेकर बात शुरू ही हुई थी कि टंडन ने दिव्या से कहा कि वो अपने ड्राइवर को अन्दर बुलाए.

Advertisement

फिल्मों और टीवी सीरियल्स के निर्माता लेख टंडन एक शाम अपने घर के बरामदे में बैठे थे. ये साल 1987 की बात है. टंडन एक नया सीरियल बना रहे थे. इसी चक्कर में उस रोज़ उनकी अभिनेत्री दिव्या सेठ से मीटिंग फिक्स थी. कुछ देर बाद दिव्या सेठ की गाड़ी आकर टंडन के घर के आगे रुकी. टंडन ने दिव्या को घर के अन्दर बुलाया जबकि उनका ड्राइवर बाहर ही रुक गया. दोनों में रोल को लेकर बात शुरू ही हुई थी कि टंडन ने दिव्या से कहा कि वो अपने ड्राइवर को अन्दर बुलाए. छरहरा सा एक लड़का. उम्र 20 -22 के बीच होगी. टंडन ने उसे एक नज़र घूर कर देखा. और फिर अचानक बोले,

Advertisement

 "बाल कटाकर आओ, सीरियल का मुख्य किरदार तुम प्ले करोगे".


लड़का सकपकाया. और फिर उस लहजे में, जिसने आगे चलकर पूरी दुनिया को उसका दीवाना बना दिया, बोला, 

Advertisement

"अच्छा, अगर मैंने अपने बाल कटा दिए और तुमने मुझे रोल नहीं दिया तो?".

पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement