तारीख़, जिसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां, आज 2 मार्च है और आज की तारीख़ का संबंध है मराठा साम्राज्य से. शनिवारवाड़ा में उस रोज कुछ और ही खेल चल रहा था. नींद में डूबे पेशवा को अपने शयन कक्ष के बाहर कुछ शोर सुनाई दिया. उन्होंने सेवक को बुलाकर कारण पूछा तो पता चला सुमेर सिंह गर्दी अपने कुछ लोगों के साथ शनिवारवाड़ा में घुस गया है. ये जानकर नारायण राव पार्वती बाई के पास पहुंचे. पार्वती बाई ने नारायणराव से छिप जाने को कहा. तब नारायण राव देवघर की ओर भागे. वहां उनके चाचा रघुनाथ राव पूजा कर रहे थे. नारायण राव ने उनसे आसारा मांगा. बोले, जान बचा लो चाचा. नारायण राव को नहीं पता था कि ये सब रघुनाथ राव के इशारे पर ही हो रहा था. इससे पहले की पेशवा को ये समझ आता, तभी वहां सुमेर सिंह गर्दी आ पहुंचा. और उसने नारायण राव की हत्या कर दी. मराठा साम्राज्य में इससे पहले भी षड्यंत्र रचे गए थे. पेशवाओं की हत्या हुई थी. लेकिन मराठा साम्राज्य के क़ेंद्र शनिवारवाड़ा में हुई ये हत्या किसी अपने ने ही करवाई थी. यहां से घटनाक्रम ने वो मोड़ लिया कि बात मराठा साम्राज्य के ख़ात्मे पर जाकर रुकी.
तारीख: कहानी मराठा साम्राज्य की, जब उसके अपने पेशवा ने ही धोखा दे दिया!
आज की तारीख़ का संबंध है मराठा साम्राज्य से.
Advertisement
Advertisement
Advertisement