दी लल्लनटॉप की हेल्थ सीरीज 'सेहत इंटरव्यू स्पेशल' में आपका स्वागत है. आज सेहत इंटरव्यू स्पेशल में बात होगी देश के जाने-माने लिवर के डॉक्टर शिव कुमार सरीन से. डॉक्टर सरीन से जानिए लिवर बिना किसी दवा के खुद को कैसे ठीक कर लेता है, फैटी लिवर का कारण क्या है, कितनी शराब नुकसान नहीं करती और क्या रोज़ की आदतें आपका लिवर बर्बाद कर रही हैं.