जमघट में इस बार जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का इंटरव्यू: 'उम्मीदवारों की लूट' पर गृहमंत्री अमित शाह को घेरते हैं मोदी को क्यों नहीं? चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे, पार्टी जीती तो सीएम बनेंगे? नीतीश कुमार से मिले तो क्या बात हुई, सम्राट चौधरी से कभी मिले हैं? दलित अध्यक्ष की बात करते-करते पहला अध्यक्ष राजपूत को क्यों बना दिया?
जमघट: अमित शाह को घेरते हैं मोदी को क्यों नहीं? प्रशांत किशोर ने ये जवाब दिया
Prashant Kishor Lallantop Jamghat Interview: बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. इस बार इसकी बहुत बड़ी वजह बने हैं प्रशांत किशोर. दी लल्लनटॉप की टीम चुनावी कवरेज पर है तो प्रशांत किशोर के पास भी पहुंची. सौरभ द्विवेदी ने कई मुद्दों पर पीके से सवाल पूछे. जानें उन्होंने क्या जवाब दिए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement