हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज है 11 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है खुदीराम बोस से. आज ही के दिन यानी 11 अगस्त, 1908 को इस अट्ठारह साल के लड़के ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था. 18 साल की उम्र में खुदीराम इतना कुछ कर चुके थे कि आने वाले सालों में दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग से बच जाए. ख़ैर जानते हैं खुदीराम बोस की कहानी. देखिए वीडियो.
तारीख़: कहानी खुदीराम बोस की जिसने 18 साल की उम्र में अंग्रेज़ी हुकूमत को हिलाकर रख दिया
11 अगस्त की सुबह 6 बजे खुदीराम को फांसी दे दी गई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement