The Lallantop
Logo

तारीख: क्या है राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का इतिहास?

कहानी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की. इस कॉलेज से पढ़े लोग खुद को रिमकॉलियन क्यों बुलाते हैं?

Advertisement

भारतीय सेना के 6 आर्मी चीफ, 35 कमांडर, एयर फ़ोर्स और नेवी के के कमांडर इन चीफ, सौर सैकड़ों जनरल एडमिरल एयर मार्शल. ये सब लोग अपने आप को एक खास नाम से बुलाते हैं-रिमकॉलियन.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लोहार की धौंकनी में जैसे लोहा तैयार होता है. रिमकॉलियन भी ऐसी ही एक धौंकनी में तैयार होते है. हम बात कर रहे हैं एक स्कूल की. जिसे 'Cradle of Excellence' कहा जाता है. जहां तैयार होते हैं भारतीय सेना के जांबाज़ अफसर. बात कर रहे हैं, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज या RIMC की. आज के तारीख के एपिसोड में जानेंगे, इसी कॉलेज का इतिहास.

Advertisement
Advertisement