मलयाली सिनेमा के सीनियर एक्टर सिद्दाकी पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. ये कोई इक्का दुक्का मामला नहीं है. बाकायदा मलयाली सिनेमा की दुनिया के काले चिट्ठे खोलती 235 पन्नों की एक पूरी रिपोर्ट पिछले दिनों पेश हुई जिसे जस्टिस के हेमा के नेतृत्व में बनी कमेटी ने तैयार किया है. ये रिपोर्ट बताती है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कैसे सुनियोजित तरीके से महिलाओं का शोषण किया जाता है. तो इस वीडियो में जानते हैं-
5 साल बाद बाहर आई Hema Committee Report, कौन सा काला सच सामने आया?
एक दशक पहले तक अगर हम Malyali Cinema की बात करते तो इसे सिर्फ रीजनल सिनेमा की श्रेणी में रखा जाता. लेकिन आज Malyali Films के नाम हिंदी पट्टी में फेमस हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
-जस्टिस के हेमा कमेटी रिपोर्ट क्या है?
-इस रिपोर्ट से मलयाली सिने दुनिया के बड़े नामों के बारे में क्या पता चला है?
Advertisement
-यौन शोषण के मामले में देश दुनिया की दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज का स्थिति कैसी है?

.webp?width=80)
















.webp)




