The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आसान भाषा में: कानून के मुताबिक कौन है देश का दुश्मन?

एनिमी या दुश्मन कौन है? ये कैसे तय होता है?

18 अप्रैल 1944 की बात है. महाराष्ट्र के एक हिल स्टेशन matheran में इंदिरा गांधी मौसम का आनंद ले रही थीं. तभी उन्हें एक धमाके की आवाज़ सुनाई दी. ये आवाज़ आई थी मुंबई से. मुंबई के विक्टोरिया डॉक्स पर एक जहाज खड़ा था. जहाज में गर्दन तक डायनामाइट लदा हुआ था. वही डायनामाइट जिसके आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर नोबेल प्राइज़ दिया जाता है. 
धमाके की कंपन आसपास की इमारतों में भी महसूस की गई. इनमें से एक बिल्डिंग थी साउथ कोर्ट. मालाबार हिल्स में मौजूद इस घर के मालिक और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना थे. खबर पहुंची तो जिन्ना परेशान हो गए. घर बिकने में पहले ही दिक्कत आ रही थी, और अब ये नुक़सान की मुसीबत अलग.  इसके बाद 1968 में भारत सरकार ने एक और एक्ट पास किया, एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट, जिसके तहत ऐसे देश जिन्होंने भारत पर आक्रमण किया हो, उनकी किसी संपत्ति को सरकार कब्ज़े में ले सकती थी. और मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान, दोनों ही भारत के दुश्मन. 
तो हमने सोचा कि आसान भाषा में आपको समझाएं कि असल में हमारा दुश्मन कौन है? जानेंगे

 -एनिमी या दुश्मन कौन है? ये कैसे तय होता है?
-दुश्मन डिक्लेयर होने के बाद उसपर क्या कार्रवाई होती है?