The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आसान भाषा में: Haldwani में हिंसा के बाद Shoot at Sight का आदेश, अंदर की कहानी क्या है?

शूट एट साइट का आदेश क्या है?

दंगा-बलवा , हिंसा,, ये घटनाएं यूं ही नहीं होती. इनके पीछे समाज के दुश्मनों की एक सोची समझी साजिश होती है. कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि प्रशासन को 'शूट एट साइट' माने देखते ही गोली मारने का आदेश दिया जाता है. ये सोचकर कि हिंसा रुक जाए. पर कौन देता है ये गोली मारने का आदेश? क्या होती है इसका उद्देश्य? आसान भाषा में आज इन्हीं बातों पर चर्चा करेंगे. जानेंगे-

-शूट एट साइट का आदेश क्या है?
-किस कानून के तहत ये आदेश दिया जाता है?
-और समझेंगे उत्तराखंड के हल्द्वानी में नजूल लैंड पर हुआ विवाद क्या है?