The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: परमाणु बम वाले जहाज के सैनिकों पर जब हमला हुआ, 1100 लोग और पानी में तैरती शार्क

Atomic Bomb पहुंचा कर लौट रहे एक जहाज पर शार्क ने हमला किया. 1100 लोग थे. जहाजियों को जान बचाने के लिए समंदर में कूदना पड़ा.

प्रशांत महासागर से होकर गुजर रहा एक जंगी जहाज. इत्मीनान से बैठे लोगों को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये जहाज अभी-अभी किस मिशन से होकर लौटा है. चंद घंटे पहले इस जहाज के स्टोरेज एरिया में रखे हुए थे- लिटिल बॉय (little boy atomic bomb) के टुकड़े . लिटिल बॉय यानी वो परमाणु बम जो हिरोशिमा पर गिराया गया. लिटिल बॉय के हिस्से लेकर जाने वाला ये अमेरिकी जंगी जहाज वापिस फिलीपींस की तरफ लौट रहा था. जब अचानक इस जहाज पर हमला हुआ. और जहाजियों को समंदर में कूदना पड़ा. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.