The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: क्वांटम थिअरी की नींव रखने वाले सत्येंद्र नाथ बोस की कहानी

4 जुलाई यानी आज ही के दिन साल 2012 में जिनेवा लार्ज हेड्रॉन कोलाइडर में परिक्षण के दौरान एक भौतिकीय कण की खोज हुई थी.

4 जुलाई यानी आज ही के दिन साल 2012 में जिनेवा लार्ज हेड्रॉन कोलाइडर में परिक्षण के दौरान एक भौतिकीय कण की खोज हुई थी. नाम था हिग्स- बोसॉन, जिसे तब गॉड पार्टिकल भी बोला गया. आसान भाषा में कहें तो हिग्स बोसॉन वो पार्टिकल है, जो इलेक्ट्रॉन-प्रोटोन जैसे अणुओं को द्रव्यमान या कह लीजिए भार प्रदान करता है. अब हिग्स-बोसॉन नाम दो हिस्सों से मिलकर बना है. पहला, हिग्स, जो वैज्ञानिक पीटर हिग्स के नाम से लिया गया है. पीटर हिग्स वो वैज्ञानिक थे जिन्होंने 1964 में पहली बार बताया था कि ऐसा कोई पार्टिकल होना जरूर चाहिए. हिग्स की बात 47 साल बाद जाकर सच साबित हुई. देखें वीडियो.