The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: गुलामों का सबसे बड़ा बाजार सिर्फ 38 मिनट की लड़ाई से कैसे बंद हो गया?

क्या थी सबसे बड़े Slave Market की कहानी? कैसे चलता था Slave Trade? और कैसे इतिहास की सबसे छोटी अवधि तक चली एक लड़ाई ने गुलामों के इस बाजार पर ताला लगा दिया?

गुलामी की जब बात आती है. हमें याद आता है अमेरिका. लेकिन ये कहानी अमेरिका की नहीं है. ये कहानी है जंजीबार (Zanzibar) की. भारत में जब 1857 की क्रांति हो रही थी. ठीक उसी समय हिन्द महासागर में बने इस द्वीप में लगता था दुनिया का सबसे बड़ा गुलामों का बाजार (largest slave market). और ये गुलाम अमेरिका या ब्रिटेन में नहीं, अरब देशों में बेचे जाते थे. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.