The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जमघट: एस जयशंकर ने बताया, क्या PM मोदी ने सच में जंग रुकवाई?

अबकी बार जमघट में बात हुई देश के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से. उन्होंने भारत की विदेश नीति, अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान आंदोलन, भारत-चीन सीमा की मौजूदा स्थिति समेत कई ज़रूरी मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी.

जमघट में इस बार हमारे साथ हैं देश के विदेश मंत्री डॉ. S. Jaishankar. इंटरव्यू के दौरान दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने उनसे कई अलग मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के किस्से सुनाए. साथ ही अपने जीवन में पिता के सुब्रमण्यम के प्रभाव की बात की. उनके पिता ने भारत के न्यूक्लियर डॉक्टराइन को डिजाइन किया था. बातचीत में और भी कई मुद्दों पर भी बात की जैसे,

- क्या PM मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाया था? 

-जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी से G20 मीटिंग के दौरान क्या कहा था?

-नुपुर शर्मा मामले के दौरान भारत ने स्थिति कैसे संभाली थी?

-भारत US और कनाडा में खालिस्तानी हमलों को रोकने के लिए क्या कर रहा है?

-भारत का अपने पड़ोसी राज्यों के लिए क्या संदेश है?

पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें जमघट का ये एपिसोड.