ताउ'ते अरब सागर से शुरू हुआ था. ये इस साल भारत में आया पहला चक्रवाती तूफान है. तमाम मुश्किलों के बावजूद एनडीआरएफ़ और भारतीय नौसेना लोगों को बचाने के काम में जुटी है. 17 मई को नौसेना के पास एक इमरजेंसी रेस्क्यू की रिक़्वेस्ट आई. पता चला कि एक बार्ज (समतल नाव) 'पी 305' मुंबई तट से भटककर दूर चला गया है. इसमें कुल 273 लोग सवार थे.
जानकारी मिलते ही नौसेना ने चार आईएनएस जहाज तैनात किए. ताज़ा जानकारी के अनुसार, अभी तक 177 लोगों को बचाया जा चुका है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तेज़ हवा और खराब मौसम ऑपरेशन में रुकावट डाल रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय नौसेना लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा, 'गल कंस्ट्रक्टर' नामक बार्ज में सवार सभी 137 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
1. द ग्रेट इंडियन नेवी

P305 में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया. (फ़ोटो: AP)
2. रास्ता बनाते लोग

गोवा में रास्ता साफ़ करने में जुटी NDRF की टीम. (फ़ोटो: PTI)
3. सपने औंधे मुंह गिर गए

तूफान की वजह से बर्बाद केले की फसल देखता एक किसान. (फ़ोटो: PTI)
4. चाहे लाख तूफ़ां आए...

उफनती लहरों के सामने शांतचित्त डटा गेटवे ऑफ़ इंडिया. (फ़ोटो: AP)
5. असमंजस

तेज़ हवा के बीच एक महिला के हाथ से छाता उड़कर दूर चला गया. (फ़ोटो: AP)
6. ताकि रोज़ी-रोटी सलामत रहे

मुंबई में तूफ़ान तेज़ होने से पहले मछुआरे अपनी नाव को सुरक्षित जगहों की तरफ ले जा रहे हैं. (फ़ोटो: AP)
7. तूफ़ान से पहले ऐसा लगता है

कोझिकोड में तूफ़ान आने से पहले एक व्यक्ति समंदर के पास से गुज़रता हुआ. (फ़ोटो: PTI)