इसी बीच मशहूर OTT प्लेटफॉर्म MX Player ने साल 2018 में तुर्की के शोज़ को हिंदी में डब करना शुरू कर दिया, ताकि भारतीय ऑडियंस इंटरनेशनल कंटेंट का मज़ा अपनी भाषा में ले सकें. ‘आवर स्टोरी’ और ‘डे ड्रीमर’ जैसे बेहतरीन शोज़ से MX Player ने कई नए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. इन्हीं शोज़ में से एक शो था 'द प्रॉमिस', जो कि एक फैमिली ड्रामा है. 'द प्रॉमिस' को हिंदुस्तान में इस कदर पसंद किया गया कि इसके दो सीज़न देखने के बाद शो के फैंस बेसब्री से इसके तीसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे थे. यही नहीं, कई दर्शक तो MX Player के सोशल हैंडल्स पर लगातार इसके नए सीज़न की मांग भी कर रहे थे.
लेकिन अब उनका ये इंतज़ार ख़त्म हो चुका है. पब्लिक डिमांड के चलते MX Player ने इस शो का तीसरा सीज़न अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया है.

The Promise Family Drama
क्या है ‘द प्रॉमिस’ की कहानी (नो स्पॉइलर्स, प्रॉमिस)
ये सीरीज़ एक डोमेस्टिक ड्रामा है जिसमें रिश्तों के उतार-चढ़ाव और पारिवारिक उलझनों को बखूबी पेश किया गया है. ये कहानी है रेहान (ओज़गे यागिज़) और एमिर (गोकबेर्क डेमिर्सी) की, जो अजनबी होते हुए भी एक दुसरे के साथ शादी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. और ज़ाहिर है कि जिस रिश्ते कि बुनियाद ही मजबूरी हो, उसमें कोई कैसे खुश रह सकता है? इस ज़बरदस्ती की शादी से नाख़ुश एमिर रेहान की ज़िन्दगी में मुसीबतें खड़ी करने की ठान लेता है. लेकिन धीरे-धीरे उसे ये एहसास होने लगता है कि वो एमिर के साथ ज़्यादती कर रहा है, जबकि उसकी नाराज़गी तो अपने बाप से है. इसके बाद दोनों का रिश्ता एक खूबसूरत मोड़ ले लेता है.

Turkey Show The Promise
गोखान ज़िन्सीर के निर्देशन में बनी 'द प्रॉमिस' में एक से बढ़ कर एक पॉवर पैक्ड परफॉरमेंस हैं और एक ज़बरदस्त स्टोरीलाइन है जो देखने वालों को बांधे रखेगी. इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न एक बड़े पेचीदा मोड़ पर ख़त्म हुआ था. दर्शकों के लिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सीज़न
में रेहान और एमिर की कहानी कौन सा नया मोड़ लेती है.

The Promise Is Dubbed In Hindi
MX VDesi पर विदेशी कंटेंट, देसी भाषा में
अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ ओरिजिनल पेश करने वाले MX Player ने हाल ही में एंटरटेनमेंट की एक नयी कैटेगरी लॉन्च की है जिसमें आपको सलेक्टेड इंटरनेशनल कंटेंट मिलेगा. भारत में विदेशी फिल्मों और सीरीज़ की लोकप्रियता को देखते हुए MX Player ने ये कदम उठाया है. MX VDesi नाम की इस केटेगरी में आप अंग्रेज़ी कंटेंट के साथ-साथ तुर्की, कोरिया, जापान, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों का कंटेंट अपनी स्थानीय भाषा (हिंदी, तमिल और तेलुगु) में देख पाएंगे.
( Note - ये स्टोरी प्रायोजित है. )