The Lallantop

जानिए आधार कार्ड को PF खाते और UAN से कैसे लिंक करें?

उमंग ऐप के जरिए आधार को UAN से लिंक करने का तरीका जानें.

post-main-image
PF खातों और UAN को आधार से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिंक कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार नंबर को PF खातों और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जोड़ने की आख़िरी तारीख को बढ़ा दिया है. नई तारीख़ 1 सितंबर 2021 तय की गई है. तो 1 सितंबर से पहले अगर आप आप PF खातों और UAN को आधार से नहीं लिंक करते हैं तो आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि PF खातों और UAN को आधार से कैसे लिंक करें. #1 सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और अपनी UAN आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें. #2 इसके बाद मैनेज पर क्लिक करें. #3 मैनेज पर क्लिक करके के बाद KYC पर क्लिक करें. #4 अब आप आधार पर क्लिक करें. यहां अगर आप अपने बैंक खाते, पैन और पासपोर्ट को भी जोड़ना चाहें तो जोड़ सकते हैं. #5 आधार पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर या VID (Virtual ID) नंबर डालिए और सेव वाले टैब पर क्लिक कीजिए. #6 इसके बाद आपका आधार UIDAI के डेटा से वेरीफाई किया जाएगा. सही डेटा पाए जाने के बाद UAN को आधार से जोड़ा जाएगा. जब तक आपके PF खातों और UAN आधार से लिंक नहीं हो जाते, आपके डिटेल्स पेंडिंग KYC टैब में रहेंगे. एक बारी अप्रूव होने के बाद यह डेटा अप्रूव्ड KYC टैब में दिखने लगेगा. आधार से लिंक होने के बाद यूजर EPFO की कई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस तरीके के साथ ही आप कई और तरीकों से भी अपने PF खातों और UAN को आधार से  जोड़ सकते हैं. उमंग ऐप के जरिए #1 गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से उमंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और लॉग-इन करें. #2 इसके बाद All Services टैब पर क्लिक करें और EPFO को चुनें. #3 अब e-KYC services पर जाकर आधार पर क्लिक करें. #4 इसके बाद UAN नंबर डालने के बाद 'Get OTP' पर क्लिक करें. अब आपको अपने EPF खाते से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालिए. #5 अब अपना आधार नंबर डालिए. इसके बाद एक और ओटीपी आएगा. #6 ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद बाद आपका UAN आधार से लिंक हो जाएगा. ऑफलाइन तरीका? सबसे पहले अपने नज़दीकी EPFO ऑफिस जाइए. PF खातों और UAN को आधार से जोड़ने के लिए एक आवेदन लिखते हुए फॉर्म भरिए. इसमें नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और UAN नंबर जैसे डिटेल्स दीजिए. इसके साथ ही आधार, पैन और UAN की एक कॉपी दीजिए और सभी डॉक्यूमेंट ऑफिस में जमा करा दीजिए. सभी डाक्यूमेंट्स सही रहने पर आपके PF खातों और UAN को आधार से जोड़ दिया जाएगा और इसकी जानकारी आपको मेसेज के जरिए दी जाएगी. क्यों लिंक करना चाहिए? EPFO ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि अगर किसी का EPF खाता और UAN आधार से लिंक नहीं है तो उसका इलेक्ट्रॉनिक चालान रिटर्न (ECR) दाख़िल नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर किसी कर्मचारी का EPF खाता आधार से लिंक नहीं है तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि कंपनी के कॉन्ट्रिब्यूशन कर्मचारी के खाते में जमा न किए जाएं.