10 नवंबर यानी थर्सडे से 500 और 2000 के नए नोट आ जाएंगे. और सारे दुखी लोग अपना रुपया जाकर बैंक में जमा कर नए नोट ला सकेंगे. और जेब में आएंगी नई-नई कड़क पत्तियां लेकिन जब किसी से ये नए नोट लोगे, तो जानोगे कैसे, कि ये असली हैं या नकली. तो जान लो, कैसे पहचनानें 2000 और 500 के नए नोट. RBI ने कहा है 500 का नोट स्टोन ग्रे यानी स्लेटी रंग के होंगे. और 2000 के नोट मैजंटा यानी रानी कलर के होंगे. अब पढ़ो बाकी फीचर.
अगली (यानी गांधी वाली तस्वीर) वाली साइड
1. नोट को अगर रोशनी के सामने देखेंगे तो यहां पर 2000/500 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा.
2. नोट को उठाकर, हल्का तिरछा कर के देखेंगे, तो 2000/500 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा.
3. 2000/500 लिखा हुआ है देवनागरी में. यानी हिंदी वाली गिनती में.
4. बीच में गांधी की तस्वीर है.
5. छोटे-छोटे फॉन्ट में 'RBI' और '2000/500' लिखा हुआ है.
6. स्पेशल धागे की लाइन जिसपर भारत, RBI और 2000/500 लिखा हुआ है. जब नोट को तिरछा करेंगे, तो धागे का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाएगा.
7. गवर्नर धारक को रुपया अदा करता है वाली लाइन और गवर्नर का दस्तखत.
8. खाली जगह जहां नोट को तिरछा करने पर गांधी की फोटो दिखेगी.
9. नोट का नंबर(जो यहां आपको 000000 दिख रहा है). ये दिखेगा बाईं तरफ टॉप पर, और दाईं तरफ नीचे. नंबर बाईं से दाईं ओर जाते हुए छोटे से बड़े फॉन्ट में जा रहा होगा.
10. रुपये के सिम्बल के साथ फिर 2000/500 लिखा हुआ है, अंग्रेजी गिनती में.
11. अशोक स्तंभ.
पिछली साइड
12. जिस साल नोट छपा है.
13. गांधी की ऐनक वाला स्वच्छ भारत का लोगो.
14. अलग-अलग भाषाओँ में '2 हजार/5 सौ रुपये' लिखा हुआ है.
15. 2000 के नोट में मंगलयान की फोटो. इंडिया की किसी दूसरे ग्रह यानी प्लैनेट पर पहली ट्रिप की याद में. और 500 के नोट में लाल किले की तस्वीर.