The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: क्या है राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का इतिहास?

कहानी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की. इस कॉलेज से पढ़े लोग खुद को रिमकॉलियन क्यों बुलाते हैं?

भारतीय सेना के 6 आर्मी चीफ, 35 कमांडर, एयर फ़ोर्स और नेवी के के कमांडर इन चीफ, सौर सैकड़ों जनरल एडमिरल एयर मार्शल. ये सब लोग अपने आप को एक खास नाम से बुलाते हैं-रिमकॉलियन.

लोहार की धौंकनी में जैसे लोहा तैयार होता है. रिमकॉलियन भी ऐसी ही एक धौंकनी में तैयार होते है. हम बात कर रहे हैं एक स्कूल की. जिसे 'Cradle of Excellence' कहा जाता है. जहां तैयार होते हैं भारतीय सेना के जांबाज़ अफसर. बात कर रहे हैं, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज या RIMC की. आज के तारीख के एपिसोड में जानेंगे, इसी कॉलेज का इतिहास.