The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख : कहानी मौत के आइलैंड 'नाज़िनो' की

साइबेरिया की एक नदी के बीचों बीच बना एक द्वीप जिसका नाम था- नाज़िनो. पश्चिमी साइबेरिया में बने इस द्वीप की कुल लम्बाई 3 किलोमीटर और चौड़ाई - लगभग 600 मीटर थी. आज इसी की कहानी.

साल 1991 में जब सोवियत संघ (Soviet Union) का विघटन हुआ. तब स्टालिन के दौर की कुछ भयावह कहानियों का खुलासा हुआ. कई रिपोर्ट्स सार्वजनिक हुईं. इनमें एक रिपोर्ट थी, वेलिचको रिपोर्ट. सोवियत अधिकारी वैसिली वेलिचको ने साल 1934 में एक लेबर कैम्प का दौरा किया. इसके बाद उसने एक रिपोर्ट लिखी. इस रिपोर्ट में साइबेरिया में एक द्वीप पर बने लेबर कैम्प की हकीकत दर्ज़ की गई थी. इस रिपोर्ट को तब पब्लिक से छिपा दिया गया था. आखिर था क्या इस रिपोर्ट में. कहानी थी एक आइलैंड की. आज इसी आइलैंड की कहानी पर चर्चा करेंगे. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.