The Lallantop

ये थे भगवान ब्रह्मा की टीम के 12 'कोर मेंबर्स'

ब्रह्मा ने सृष्टि रच डाली. अकेले काम संभालना मुश्किल था. तो बांटे इन मंत्रियों को पोर्टफोलियो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
महाराजा पृथु राज्यपद पर बैठ चुके थे. मतलब उस वक्त के प्राइम मिनिस्टर बन चुके थे. फिर शुरू हुआ राज्यों का बंटवारा और उनके मुख्यमंत्री यानी प्रमुखों का फैसला. ये टास्क भी ब्रह्माजी के जिम्मे ही था. तो फौरन ब्रह्माजी आ गए अपने रोल में. नक्षत्र, ग्रह, ब्राह्मण, संपूर्ण, वनस्पति, यज्ञ और तप राज्यों पर चंद्रमा को नियुक्त कर दिया. आगे जानिए किसको मिला कौन सा राज्य और किसके जिम्मे आई क्या जिम्मेदारी: 1. विश्रवा के बेटे कुबेर को राजाओं का राजा 2. वरुण को जलों का जिम्मेदार 3. विष्णु को आदित्यों का जिम्मेदार 4. अग्नि को वसुगण 5. दक्ष को प्रजापतियों की जिम्मेदारी 6. इंद्र को मरुद्गण 7. प्रहलादजी को दैत्य और दानवों को संभालने का काम मिला 8. पितृगण रिलेटेड इश्यू यम को दिए गए 9. गरुड़ को पक्षियों का 10. देवताओं की जिम्मेदारी आई इंद्र के पास 11. सापों के स्वामी बने शेषनाग 12. स्थावरों के स्वामी बने हिमालय स्रोत: विष्णु पुराण, 22वां अध्याय, प्रथम अंश

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement