The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: भारतीय इतिहास का पहला युद्ध, महाभारत से भी पहले क्यों लड़े 10 राजा?

पहला युद्ध कब हुआ. किसके बीच लड़ा गया? क्यों लड़ा गया? कौन जीता, कौन हारा? चलिए लेकर चलते हैं आपको साढ़े तीन हजार साल पुराने भारत में.

कहानी शुरू होती है. एक युद्ध के मैदान से. आमने सामने थीं दो सेनाएं. अवेंजर्स असेम्बल की तर्ज पर एक तरफ 10 राजा इकठ्ठा हुए. जिन्हें लीड कर रहा था पुरु वंश. जबकि दूसरी तरफ थेनोस की माफिक खड़े थे इकलौते राजा सुदास. सुदास भरतवंश से आते थे. भरत और पुरु, इन दोनों का नाम आपने महाभारत में सुना होगा. लेकिन ये कहानी उससे बहुत पहले की है. वीडियो देखें.