The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ज़नाना रिपब्लिक: महिलाओं के 'पैसे' और लोकसभा चुनाव 2024 का ये कनेक्शन सब बदल देगा?

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर दिए गए बयान पर चर्चा की गई.

जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में प्रीति चौधरी और दिव्यांशी सुमराव ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के मुद्दे पर बात की. 2023-2024 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. महिला सम्मान बचत योजना. इस योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर 7.5 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलेगा. बजट में महिलाओं के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की गईं हैं. 

लेकिन इनके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए जाने चाहिए. ये कदम क्या हैं? इनसे जरूरी बदलाव कैसे लाए जा सकते हैं? इसी पर बात हुई जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में. इसके अलावा एपिसोड के दूसरे भाग में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर दिए गए बयान पर चर्चा की गई. देखें पूरा वीडियो.