सीट का नाम- गया टाउन
गया शहर: क्या 1990 से चला आ रहा सिलसिला BJP के प्रेम कुमार ने कायम रखा?
लगातार सात बार जीत पाने वाले नेता ने आठवीं जीत पाई या नहीं?

ज़िला- गया
जीत मिली-
नाम- प्रेम कुमार पार्टी- BJP कुल वोट- 66932 वोटों का अंतर- 11898
हार गए-
नाम- अखौरी ओंकार नाथ पार्टी- कांग्रेस (महागठबंधन) कुल वोट- 55034

2015 बिहार विधानसभा चुनाव में BJP ने प्रेम कुमार को ही उतारा था. सामने थे कांग्रेस के प्रिया रंजन. प्रेम कुमार को 66191 वोट मिले थे, प्रिया को 43596. प्रेम ने 22595 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
2010 के चुनाव में भी BJP से प्रेम कुमार ही खड़े हुए थे. इस बार मुख्य मुकाबले में सामने थे CPI के जलाल उद्दीन अंसारी, कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ, LJP के राज कुमार प्रसाद. प्रेम कुमार को 55554 वोट, जलाल उद्दीन को 27099, अखौरी को 7638 और राज कुमार को 4088 वोट मिले थे. प्रेम कुमार 28455 वोटों से जीते थे.
सीट ट्रिविया-
- गया टाउन विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. - प्रेम कुमार सात बार से इस सीट से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. - 1990 से प्रेम कुमार का ही कब्ज़ा है. और अब आठवीं बार वो इस सीट से खड़े हुए हैं. - 1990 से पहले कांग्रेस और बाकी पार्टियों के विधायक थे. - कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव. ये गया के डिप्टी मेयर हैं. तीन-चार साल पहले इनके ऊपर रेप के आरोप भी लगे थे.