# क्या है 'रुद्रा' की कहानी?
'रुद्रा' की कहानी दो तरीके से बताई जा सकती है. एक तरीका ये है कि लूथर के पहले सीज़न की कहानी संक्षेप में बता दी जाए, जिस पर ये सीरीज़ बेस्ड है. दूसरा तरीका ये है कि ट्रेलर के आधार पर 'रुद्रा' की कहानी डिस्कस की जाए. फिलहाल हम ट्रेलर के बारे में बात करते हैं. ये कहानी है DCP रुद्र वीर सिंह की. रुद्रा की पर्सनल लाइफ अस्त-व्यस्त हो रखी है. क्योंकि वो अपने काम के चक्कर में साइकोलॉजिकल लेवल पर परेशान है. या यूं कहें कि उसका काम करने का यही तरीका है. नियम-कानून में नहीं मानता.
एक केस की छानबीन के दौरान उसकी मुलाकात आलिया नाम की एक किलर से होती है. आलिया एक जीनियस साइकोपैथ है. वो कानून की नज़र में गुनहगार है लेकिन रुद्रा उससे कनेक्ट करता है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती होने लगती है. आलिया दूसरे किलर्स को पकड़ने में रुद्रा की मदद करती है. हर एपिसोड में अलग-अलग क्रिमिनल्स को पकड़ा जाता है, जिनकी गुनाह करने की वजहें बड़ी पर्सनल और ट्विस्टेड हैं.
# Luther को खारिज करने के बाद राइटर ने मांगी माफी
अब बात उस सीरीज़ की जिस पर Rudra आधारित है. उस ब्रिटिश सीरीज़ का नाम है Luther. लूथर एक मेस्ड अप पुलिसवाले की कहानी है. Luther की तुलना बार-बार Flash Forward नाम के अमेरिकन टीवी शो से की जाती है. जो कि FBI की एक टीम और उनके हाथों हल किए हुए केसेज़ की बात करती है. मगर दोनों शोज़ एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग हैं. 'फ्लैश फॉरवर्ड' और 'लूथर' में इकलौती समानता ये है कि दोनों पुलिसिया शो हैं.
'लूथर' के साथ एक बड़ी इंट्रेस्टिंग चीज़ हुई थी. ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के जर्नलिस्ट हैं स्टुअर्ट हेरिटेज. 4 मई, 2010 को 'लूथर' के पहले सीज़न का पहला एपिसोड रिलीज़ हुआ. शो के पहले एपिसोड पर बात करते हुए स्टुअर्ट ने इसे एक औसत पुलिस प्रोसीजरल शो मानकर खारिज कर दिया. उन्होंने 31 मई को सीरीज़ के सेकंड लास्ट एपिसोड को देखने के बाद एक और राइटअप लिखा. इसमें उन्होंने 'लूथर' को खारिज करने के लिए माफी मांगी. स्टुअर्ट ने लिखा कि 'लूथर' का पहला एपिसोड देखकर उसे खारिज कर देना उनकी गलती थी. क्योंकि अब वो खुद 'लूथर के पक्के वाले चीयरलीडर' बन चुके हैं. आप स्टुअर्ट के दोनों राइट-अप्स यहां
और यहां
क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

'लूथर' सीज़न 1 के पोस्टर पर एक्टर्स इदरिस एल्बा और रूथ विल्सन. इन दोनों का कनेक्शन इस सीरीज़ को अन-कन्वेंशनल और डार्क बनाने में मदद करता है.
'लूथर' की पॉपुलैरिटी की दो वजहें थीं. पहली, इसकी कहानी जो बढ़ते एपिसोड्स के साथ और जटिल और एंगेजिंग और डार्क होती चली जाती है. दूसरी वजह थे इस सीरीज़ में जॉन लूथर नाम के पुलिसवाले का रोल करने वाले एक्टर Idris Elba. इस सीरीज़ में इदरिस की परफॉरमेंस आला दर्जे की है. इदरिस को HBO की कल्ट सीरीज़ The Wire में स्ट्रिंगर बेल का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'थॉर' में हाइमडाल के रोल के लिए भी याद किया जाता है. Luther खुद उनकी पहचान का मजबूत हिस्सा है.
# 'लूथर' को इंडिया से पहले 3 देशों में बनाया जा चुका है
जब Luther की व्यूअरशिप ने ब्रिटिश टीवी पर तूफान मचाया, तब दुनियाभर की नज़र इस शो पर पड़ी. सबसे पहले इसका अमेरिकन वर्ज़न बनने वाला था. 2014 में बनाने की तैयारी शुरू हुई. पहले सीरीज़ के लिए टाइटल कैरेक्टर में मार्लन वायंस को लिया जाना था. मगर वो वर्क आउट नहीं हो पाया. फिर इसे मेहरशाला अली के साथ प्लान किया गया. मगर लंबे समय तक कोशिश करने के बाद 2017 में इस रीमेक का प्लान ड्रॉप कर दिया गया.
Luther को रशिया में 'क्लिम', साउथ कोरिया में 'लेस दैन इविल' और फ्रेंच में 'लूथर' नाम से रीमेक किया गया. अब इसका इंडियन वर्ज़न 'रुद्रा' नाम से बनाया गया है.
# 'लूथर' के देसी वर्ज़न 'रुद्रा' में क्या खास होगा?
'रुद्रा' एक पुलिस प्रोसीजरल शो है. मगर अन-कन्वेंशनल टाइप का. इस सीरीज़ का हीरो खुद ही ग्रे शेड लिए हुए है. विलंस के साथ मिलकर काम करता है. जब अजय देवगन के लेवल का सुपरस्टार इस तरह के शो का हिस्सा बनने को तैयार हो, तो इसे एक अच्छी शुरुआत की तरह देखा जाना चाहिए. बड़ी बेसिक सी बात ये है कि कितना भी सुपरस्टार, उस कहानी से बड़ा नहीं है, जिस पर बन रही फिल्म या सीरीज़ में वो काम कर रहा है. अब इस भारी ज्ञान के बाद मुद्दे की बात करते हैं. 'रुद्रा' ट्रेलर से 'लूथर' की फेथफुल रीमेक लग रही है. सीन्स से लेकर डायलॉग्स तक डिट्टो रखे गए हैं. नीचे आप 'लूथर' और 'रुद्रा' के दो अलग-अलग सीन्स के स्क्रीनशॉट देख सकते हैं-


कौन 'रुद्रा' कौन 'लूथर', बूझो तो जानें!