The Lallantop

पूरी कहानी धांसू सीरीज़ 'लूथर' की, जिस पर अजय देवगन की सीरीज़ 'रुद्रा' बनी है

'लूथर' को खराब सीरीज़ बताने वाले जर्नलिस्ट ने पूरी सीरीज़ देखने के बाद खुद माफी मांगी थी.

post-main-image
वेब सीरीज़ 'रुद्रा' के पोस्टर पर अजय देवगन. दूसरी तरफ ब्रिटिश शो 'लूथर' के एक सीन में इद्रिस एल्बा.
अजय देवगन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वो हॉटस्टार की सीरीज़ 'रुद्रा' में काम कर रहे हैं. पिछले दिनों सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. थोड़ी-बहुत आलोचना भी हो रही है. लोगों का कहना है कि कब तक इंडियन स्टार्स विदेशी और साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स में काम करते रहेंगे. 'रुद्रा' के बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये अक्लेम्ड ब्रिटिश सीरीज़ 'Luther' की ऑफिशियल रीमेक है. आप 'रुद्रा' का ट्रेलर देखिए, फिर बाकी बात करते हैं-

# क्या है 'रुद्रा' की कहानी?
'रुद्रा' की कहानी दो तरीके से बताई जा सकती है. एक तरीका ये है कि लूथर के पहले सीज़न की कहानी संक्षेप में बता दी जाए, जिस पर ये सीरीज़ बेस्ड है. दूसरा तरीका ये है कि ट्रेलर के आधार पर 'रुद्रा' की कहानी डिस्कस की जाए. फिलहाल हम ट्रेलर के बारे में बात करते हैं. ये कहानी है DCP रुद्र वीर सिंह की. रुद्रा की पर्सनल लाइफ अस्त-व्यस्त हो रखी है. क्योंकि वो अपने काम के चक्कर में साइकोलॉजिकल लेवल पर परेशान है. या यूं कहें कि उसका काम करने का यही तरीका है. नियम-कानून में नहीं मानता.
एक केस की छानबीन के दौरान उसकी मुलाकात आलिया नाम की एक किलर से होती है. आलिया एक जीनियस साइकोपैथ है. वो कानून की नज़र में गुनहगार है लेकिन रुद्रा उससे कनेक्ट करता है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती होने लगती है. आलिया दूसरे किलर्स को पकड़ने में रुद्रा की मदद करती है. हर एपिसोड में अलग-अलग क्रिमिनल्स को पकड़ा जाता है, जिनकी गुनाह करने की वजहें बड़ी पर्सनल और ट्विस्टेड हैं.
# Luther को खारिज करने के बाद राइटर ने मांगी माफी
अब बात उस सीरीज़ की जिस पर Rudra आधारित है. उस ब्रिटिश सीरीज़ का नाम है Luther. लूथर एक मेस्ड अप पुलिसवाले की कहानी है. Luther की तुलना बार-बार Flash Forward नाम के अमेरिकन टीवी शो से की जाती है. जो कि FBI की एक टीम और उनके हाथों हल किए हुए केसेज़ की बात करती है. मगर दोनों शोज़ एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग हैं. 'फ्लैश फॉरवर्ड' और 'लूथर' में इकलौती समानता ये है कि दोनों पुलिसिया शो हैं.
'लूथर' के साथ एक बड़ी इंट्रेस्टिंग चीज़ हुई थी. ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के जर्नलिस्ट हैं स्टुअर्ट हेरिटेज. 4 मई, 2010 को 'लूथर' के पहले सीज़न का पहला एपिसोड रिलीज़ हुआ. शो के पहले एपिसोड पर बात करते हुए स्टुअर्ट ने इसे एक औसत पुलिस प्रोसीजरल शो मानकर खारिज कर दिया. उन्होंने 31 मई को सीरीज़ के सेकंड लास्ट एपिसोड को देखने के बाद एक और राइटअप लिखा. इसमें उन्होंने 'लूथर' को खारिज करने के लिए माफी मांगी. स्टुअर्ट ने लिखा कि 'लूथर' का पहला एपिसोड देखकर उसे खारिज कर देना उनकी गलती थी. क्योंकि अब वो खुद 'लूथर के पक्के वाले चीयरलीडर' बन चुके हैं. आप स्टुअर्ट के दोनों राइट-अप्स यहां
और यहां
क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
'लूथर' सीज़न 1 के पोस्टर पर एक्टर्स इदरिस एल्बा और रूथ विल्सन.
'लूथर' सीज़न 1 के पोस्टर पर एक्टर्स इदरिस एल्बा और रूथ विल्सन. इन दोनों का कनेक्शन इस सीरीज़ को अन-कन्वेंशनल और डार्क बनाने में मदद करता है.


'लूथर' की पॉपुलैरिटी की दो वजहें थीं. पहली, इसकी कहानी जो बढ़ते एपिसोड्स के साथ और जटिल और एंगेजिंग और डार्क होती चली जाती है. दूसरी वजह थे इस सीरीज़ में जॉन लूथर नाम के पुलिसवाले का रोल करने वाले एक्टर Idris Elba. इस सीरीज़ में इदरिस की परफॉरमेंस आला दर्जे की है. इदरिस को HBO की कल्ट सीरीज़ The Wire में स्ट्रिंगर बेल का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'थॉर' में हाइमडाल के रोल के लिए भी याद किया जाता है. Luther खुद उनकी पहचान का मजबूत हिस्सा है.
# 'लूथर' को इंडिया से पहले 3 देशों में बनाया जा चुका है
जब Luther की व्यूअरशिप ने ब्रिटिश टीवी पर तूफान मचाया, तब दुनियाभर की नज़र इस शो पर पड़ी. सबसे पहले इसका अमेरिकन वर्ज़न बनने वाला था. 2014 में बनाने की तैयारी शुरू हुई. पहले सीरीज़ के लिए टाइटल कैरेक्टर में मार्लन वायंस को लिया जाना था. मगर वो वर्क आउट नहीं हो पाया. फिर इसे मेहरशाला अली के साथ प्लान किया गया. मगर लंबे समय तक कोशिश करने के बाद 2017 में इस रीमेक का प्लान ड्रॉप कर दिया गया.
Luther को रशिया में 'क्लिम', साउथ कोरिया में 'लेस दैन इविल' और फ्रेंच में 'लूथर' नाम से रीमेक किया गया. अब इसका इंडियन वर्ज़न 'रुद्रा' नाम से बनाया गया है.
# 'लूथर' के देसी वर्ज़न 'रुद्रा' में क्या खास होगा?
'रुद्रा' एक पुलिस प्रोसीजरल शो है. मगर अन-कन्वेंशनल टाइप का. इस सीरीज़ का हीरो खुद ही ग्रे शेड लिए हुए है. विलंस के साथ मिलकर काम करता है. जब अजय देवगन के लेवल का सुपरस्टार इस तरह के शो का हिस्सा बनने को तैयार हो, तो इसे एक अच्छी शुरुआत की तरह देखा जाना चाहिए. बड़ी बेसिक सी बात ये है कि कितना भी सुपरस्टार, उस कहानी से बड़ा नहीं है, जिस पर बन रही फिल्म या सीरीज़ में वो काम कर रहा है. अब इस भारी ज्ञान के बाद मुद्दे की बात करते हैं. 'रुद्रा' ट्रेलर से 'लूथर' की फेथफुल रीमेक लग रही है. सीन्स से लेकर डायलॉग्स तक डिट्टो रखे गए हैं. नीचे आप 'लूथर' और 'रुद्रा' के दो अलग-अलग सीन्स के स्क्रीनशॉट देख सकते हैं-



कौन 'रुद्रा' कौन 'लूथर', बूझो तो जानें!





इसके अलावा Are you sleeping with him? वाला डायलॉग भी आप 'लूथर' और 'रुद्रा' दोनों के ही ट्रेलर में सुन सकते हैं. हालांकि एक ब्रिटिश और इंडियन शो दिखने में एक लग सकते हैं. मगर वो कभी एक नहीं हो सकते. क्योंकि सेंसिब्लिटीज़ अलग-अलग हैं. मैंने पहले भी कहा कि एक ही कहानी को दो लोग सुनाएंगे, तो आपको वो दो अलग-अलग कहानियां लगेंगी. फिर यहां तो दो देशों की बात हो रही है.
# कौन-कौन एक्टर्स काम कर रहे हैं?
'रुद्रा' से वेब वर्ल्ड में अपना करियर शुरू करने वाले अजय देवगन इकलौते एक्टर नहीं है. इस सीरीज़ में उनकी पत्नी का रोल कर रहीं ईशा देओल भी पहली बार किसी सीरीज़ में काम कर रही हैं. ईशा लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही थीं. 'रुद्रा' से वो कमबैक कर रही हैं. सीरीज़ में आलिया नाम की साइकोपैथ का रोल कर रही हैं राशि खन्ना. राशि ने अपने करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' से किया था. उसके बाद से वो लगातार तमिल-तेलुगु प्रोजेक्ट्स में काम कर रही थीं. वो पिछले दिनों 'अंधाधुन' के मलयालम रीमेक 'भ्रमम' में नज़र आई थीं. इनके अलावा 'रुद्रा' में अतुल कुलकर्णी, मिलिंद गुणाजी, आशीष विद्यार्थी, अश्विनी कलसेकर, तरुण गहलोत और सत्यदीप मिश्रा जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.
'लूथर' में जिस एलिस मॉर्गन का रोल रूथ विल्सन ने किया था, वो 'रुद्रा' में राशि खन्ना कर रही हैं. उनके किरदार का नाम है आलिया.
'लूथर' में जिस एलिस मॉर्गन का रोल रूथ विल्सन ने किया था, वो 'रुद्रा' में राशि खन्ना कर रही हैं. उनके किरदार का नाम है आलिया.


# कब रिलीज़ होगी 'रुद्रा'?
'रुद्रा' को प्रोड्यूस किया है अप्लॉज़ एंटरटनेमेंट ने. अप्लॉज़ वही प्रोडक्शन कंपनी है, जिसने 'स्कैम 1992', 'अनदेखी', 'होस्टेजेज़' और 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' जैसे पॉपुलर वेब शोज़ प्रोड्यूस किए हैं. 'रुद्रा' के डायरेक्टर हैं राजेश मापुसकर. राजेश मशहूर ऐड फिल्ममेकर रह चुके हैं. वो 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों से असोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं. राजेश ने 2012 में 'फरारी की सवारी' नाम की हिंदी फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू किया था. 2016 में उन्होंने 'वेंटिलेटर' नाम की मराठी फिल्म बनाई, जिसे प्रियंका चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में 100 एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले, जिसमें राजेश का बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी शामिल था.
'रुद्रा- दी एज ऑफ डार्कनेस' के पहले सीज़न में कुल 6 एपिसोड्स होंगे. जिन्हें एक साथ डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा. ये सीरीज़ कब रिलीज़ होगी, इसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है.