जब भी गैंगस्टर्स की बात होती है तो कोई औरत दिमाग में नहीं आती है. सूट पहने डॉन कोर्लियोन की इमेज दिमाग में आती है. या फिर किसी ड्रग लॉर्ड की जिसके अगल-बगल में लड़कियां खड़ी होती हैं. जाहिर सी बात है कि ये इमेज फिल्मों से ही आई है. बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन पर फिल्में नहीं बनी हैं पर वो भी उतने ही धाकड़ हैं. इस कातिल लिस्ट में लड़कियां भी हैं. जो गैंग चला रही हैं. उतने ही रौब से. खूबसूरत भी हैं किसी एक्ट्रेस की तरह और खतरनाक भी हैं किसी शार्क की तरह. आइए पढ़ते हैं इनके बारे में:
1. क्लॉडिया फेलिक्स

इनको मैक्सिको का किम कर्दाशियां कहते हैं. ट्विटर पर इनके हजारों फॉलोवर हैं. एके-47 के साथ अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल की फोटो डालते रहती हैं. मार्केट में अफवाह है कि माफिया गैंग लॉस एंट्रेक्स की नई बॉस बन गई हैं ये. इस ग्रुप में खतरनाक हिटमैन रहते हैं. जो सुपारी लेकर किसी को ठोंक देते हैं. क्लॉडिया ने अभी इस बात को कंफर्म नहीं किया है. जब तक फोटो नहीं डालेंगी, पता कैसे चलेगा.
2. एना चैपमैन

2010 में अमेरिका से एक खबर आई. एना चैपमैन की गिरफ्तारी का. अमेरिका की बात पर कोई यकीन कर ही नहीं रहा था. अमेरिका बार-बार कह रहा था कि एना रशियन स्लीपर एजेंट हैं. दस खूंखार लोगों को अपने अंडर रख काम करवाती हैं. इनको जेम्स बांड की फिल्मों का गैंगस्टर माना जाता है. अमेरिका ने इनको वापस भेज दिया. पर रूस में जाकर एना चुप नहीं बैठीं. मॉडलिंग की और एंकर बन गईं.
3. मारिया लिसियार्डी

नेपल्स शहर के कमोरा फेमिली की बॉस हुआ करती थीं मारिया. पूरी फेमिली ही गैंगस्टर थी. हाइट में छोटी सी हैं मारिया पर माफिया फेमिली में पूरी इज्जत थी. अब ये देखिए कि मारिया के अंडर में ही इस गैंग ने वेश्यावृत्ति से पैसा बनाना शुरू किया. कम उम्र की लड़कियों को खरीदा जाता और ड्रग के धंधे में धकेल दिया जाता. जब उनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो जाती तो उनको मार दिया जाता था. क्योंकि उनसे बिजनेस नहीं हो पाता था और बहक कर पुलिस के पास जाने के चांसेज हो जाते थे.
4. थेल्मा राइट

फिलाडेल्फिया में ड्रग का धंधा बहुत चलता है. जैकी राइट इस धंधे के बड़े खिलाड़ी थे. पर इस खेल के खिलाड़ी रिटायर नहीं होते हैं.1986 में उनका कत्ल हो गया. उसके बाद इनकी विधवा थेल्मा राइट ने गैंगस्टर क्वीन का ताज ले लिया. उसके बाद कोकीन और हेरोईन का जो धंधा शुरू हुआ कि ये माफिया ग्रुप पैसे कमा कमा के थक गया. थेल्मा कभी पकड़ी नहीं गईं. खेल के नियमों को बदलते हुए थेल्मा ने रिटायरमेंट ले लिया था. बाद में किताब भी लिखा अपने जीवन पर.
5. सैंड्रा बेल्ट्रॉन

मैक्सिको की ड्रग डीलर. मीडिया ने कहा पैसिफिक की क्वीन. फेमिली ही माफिया. दो शादियां की. दोनों हसबैंड पुलिस ऑफिसर हुआ करते थे. बाद में ड्रग के धंधे में आ गए. दोनों ही मारे गए. पर सैंड्रा के बारे में किसी को पता नहीं था. पता तब चला जब इनके बेटे को किडनैप कर लिया गया. और इनको पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस को सालों लग गए इनके खिलाफ सबूत तैयार कर गिरफ्तार करने में. बेटे के चलते हो भी गईं. बाद में जेल से भी छूट गईं.
reference: thetalko.com