The Lallantop
Logo

नीतीश के गांव पहुंचे प्रशांत किशोर, एंट्री में हुई SDM से बहस

जन सुराज के प्रमुख Prashant Kishor को Nitish Kumar के गांव Kalyan Bigha में एंट्री से रोक दिया गया. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बीते दिन रविवार 18 मई को बिहार के CM नीतीश के गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. लेकिन इस दौरान गांव में उन्हें एंट्री नहीं मिली. प्रशांत की इलाके के SDM से बहस होने लगी. बहस से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया. साथ ही प्रशांत ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कई सवाल खड़े किये. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.