The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: इन देसी क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के सारे नियम तोड़ दिए हैं!

Algorithm पर भारी पड़ते देसी क्रिएटर्स के रॉ कॉन्टेंट.

Advertisement

वो नियमों को नहीं मानते, शुचितावादी नहीं है. रीलजीवी समाज के आडंबरपूर्ण एडिट पर तो बिल्कुल भी हाथ नहीं लगाते. रचे हुए कंटेंट उन्हें समझ नहीं आते. वो जैसे हैं जस के तस वैसे ही Instagram पर भी दिख जाते हैं. बात है देसी कंटेंट क्रिएटर की, जो अपने रॉ होने के कारण किसी भी Algorithm पर भारी पड़ते हैं. आज सोशल लिस्ट में इन्हीं की बात.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement