The Lallantop

इमरजेंसी कॉल करके पुलिस बुलाई, फिर बोला- मेरे 250 ग्राम छीले आलू ...

जब पुलिस को फोन किया था तब कहा था कि घर में चोरी हो गई है.

Advertisement
post-main-image
शराब के नशे में पुलिस को फोन कर दिया था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में पुलिस को डायल 112 पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने चोरी की शिकायत की. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि किसी ने ‘ड्रंक डायल’ कर दिया था. दरअसल, कॉल करने वाले ने शराब के नशे में पुलिस को फोन मिला दिया था. पुलिस जब वहां पहुंची तो उसने कहा कि उसके 250 से 300 ग्राम आलू चोरी हो गए हैं.

Advertisement

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में व्यक्ति शराब पीने की बात स्वीकारता है. वो कहता है,

“4 बजे मैं यहां आलू छोड़ के गया था. सोचा कि खा-पी कर आउंगा फिर बनाउंगा. वो आलू मेरे गायब हो गए. ये मेरे घर का विवाद है.”

Advertisement

इसके बाद व्यक्ति से पूछा गया कि उसके आलू किसने चुराए? इस पर उसने जवाब दिया,

“पता नहीं. इसकी जांच करनी है. 250 से 300 ग्राम आलू था.”

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के घर पर हुई चोरी, क्रिकेटर ने जो बताया वो बेहद खौफनाक है!

Advertisement

शराब के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया,

“यहीं ठेके से लेकर दारू पी है. थोड़ा-बहुत नशा है. मेहनत करते हैं, मजदूरी करते हैं. पी लेते हैं.”

इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति का नाम विजय वर्मा है. वो कोतवाली शहर के मन्ना पुरवा का रहने वाला है. जब उसने पुलिस को फोन किया था तब आलू की चोरी की बात नहीं बताई थी. उसने बस इतना कहा था कि उसके घर में चोरी हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब सारा मामला खुला. उसने बताया कि उसने आलू छील कर अपने घर में रखा था लेकिन वो चोरी हो गया.

पिछले साल नवंबर महीने में भी ऐसे ही एक व्यक्ति ने पुलिस को ‘ड्रंक डायल’ कर दिया था. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 31 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, उसने नशे की हालत में पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक फर्जी कॉल किया और दावा किया कि शहर में आतंकवादी छिपे हुए हैं. आरोपी किशोर लक्ष्मण नानावरे ने 26 नवंबर को ये कॉल किया था. 15 साल पहले इसी दिन मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कनाडा के साथ विवाद में अब अमित शाह का नाम क्यों आया?

Advertisement