कभी किस्मत आसमान की बुलंदियों पर ले जाती है तो कभी अचानक जमीन पर पटक देती है. ऐसा ही कुछ हुआ कैलिफोर्निया के एडविन कास्त्रो के साथ. उन्होंने साल 2023 में 2.04 बिलियन डॉलर का पावरबॉल जैकपॉट जीता था. भारतीय रुपये में बात करें तो उस वक्त यह रकम 14,932 करोड़ रुपये थी. बताया जाता है कि यह अमेरिका में किसी भी लॉटरी में अब तक जीती गई सबसे बड़ी राशि है. जाहिर है इसने एडविन की जिंदगी बदल डाली. उनकी लाइफस्टाइल लग्जरी हो गई. एडविन लॉस एंजेलिस में एक बड़ा मकान खरीदकर उसमें अपनी जिंदगी गुजारने लगे. इसी लॉस एंजेलिस में पिछले कुछ दिनों से भीषण आग ने हजारों इमारतें राख कर दीं. इनमें एडविन का घर भी शामिल है जो उन्होंने करीब 33 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लॉटरी जीतकर करोड़ों का घर खरीदा था, लॉस एंजेलिस की आग में सब राख हो गया
एडविन कास्त्रो. दुनिया का सबसे बड़ा जैकपॉट जीतने वाले इंसान. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग ने उनकी खुशियां छीन लीं. एडविन कास्त्रो का समुद्र के किनारे बना घर आग में पूरी तरह जल गया. उन्होंने इस घर को 2023 में 32 करोड़ रुपये में खरीदा था.
.webp?width=360)

'द न्यू यॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार एडविन कास्त्रो साल 2022 में खूब चर्चा में रहे. उन्होंने अमेरिका के लॉटरी इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी जीती थी. इसके बाद उन्होंने अपनी शान-ओ-शौकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हॉलीवुड हिल्स में 25.5 मिलियन डॉलर का एक शानदार घर खरीदा.
एडविन ने 4 मिलियन डॉलर का एक घर अपने माता-पिता के लिए भी खरीदा. 47 मिलियन डॉलर का एक और बंगला खरीदा. इसके अलावा, अपने लिए 3.8 मिलियन डॉलर की एक बीचफ्रंट प्रॉपर्टी भी खरीदी थी.
अब एडविन कास्त्रो एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वजह बेहद दर्दनाक है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग में उनका पूरा घर जल गया. उनकी खुशियां छीन लीं. एडविन कास्त्रो का समुद्र के किनारे बना घर पूरी तरह जल गया. उन्होंने इस घर को 2023 में 3.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था. भारतीय रुपये में ये कीमत 32 करोड़ 93 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

एडविन के इस घर में पांच बेडरूम और छह बाथरूम थे. समुद्र की लहरें घर की दीवारों को छूकर जाती थीं. आग लगने के बाद घर में केवल कंक्रीट के खंभे और जलती हुई लकड़ियां बची हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि अब वहां जल चुके घर के अवशेष और बंजर भूमि बची है.

अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर लॉस एंजेलिस पिछले 8 दिनों से भीषण आग की चपेट में है. अब तक इस आग ने 24 लोगों की जान ले ली है. लगभग 40 हजार एकड़ जमीन आग की जद में आ चुकी है. इसकी चपेट में आकर करीब 12 हजार इमारतें राख हो चुकी हैं. इनमें घर, दफ्तर, स्कूल और अन्य इमारतें शामिल हैं. अनुमान है कि इस आग के कारण अब तक लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आग बुझाने के लिए प्लेन से केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
वीडियो: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भीषड़ आग, 16 लोगों की मौत, 2 लाख लोग विस्थापित

















.webp)



