The Lallantop

पाकिस्तान ने माना, भारत के हमले में 11 सैनिकों की मौत, एयर फोर्स के बड़े अधिकारी की भी जान गई

ISPR ने कहा कि 6-7 मई की रात को भारत की ओर से कार्रवाई के बाद ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ चलाया गया. इसके दौरान 11 सैनिकों की मौत हो गई और 78 सैन्य कर्मी घायल हुए.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान वायु सेना के चीफ टेक्नीशियन औरंगजेब. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पाकिस्तान ने पहली बार माना है कि भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई में उसके 11 सैनिक और सैन्य अधिकारी मारे गए हैं. इसके अलावा 40 पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने का दावा भी किया गया है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बयान जारी कर बताया कि मरने वाले 11 सैनकों में से एयर फोर्स के 5 और पाकिस्तानी आर्मी के 6 सैनिक हैं. वहीं पूरे ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के 70 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 13 मई को भारत के साथ हुए सैन्य टकराव की आधिकारिक जानकारी दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में उसकी एयर फोर्स के जवान मारे गए हैं. इनमें उनका प्रमुख टेक्नीशियन औरंगजेब भी शामिल है. ISPR ने कहा कि 6-7 मई की रात को भारत की ओर से कार्रवाई के बाद ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ चलाया गया. इसके दौरान 11 सैनिकों की मौत हो गई और 78 सैन्य कर्मी घायल हुए. वहीं भारत की तरफ से दावा किया गया है कि बीती 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिकों की मौत हुई थी. इस दौरान भारत ने भी अपने 5 जवानों को गंवाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ‘26 जगहों को’ ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया था. जिन्हें भारत ने टारगेट पर पहुंचने से पहले ही मार गिराया था.

Advertisement

पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक सेना के जवानों के अलावा LoC के पार से हुई गोलाबारी में सात महिलाओं और 15 बच्चों समेत 40 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई. जबकि ‘121 पाकिस्तानी नागरिक’ घायल हुए हैं. 

इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था. इसमें जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया था. भारत की तरफ से दावा किया गया कि भारतीय एयर फोर्स के इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे.

वीडियो: पाकिस्तान ने अपनी नेवी के एडिटेड वीडियोज़ दिखाए, ट्रोल होने लगे

Advertisement

Advertisement