कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान द्वारा चलाए गए गलत जानकारियों के कैंपेन के बारे में बात करेंगे.
1. पाकिस्तान ने दावा किया कि उन्होंने JF17 का इस्तेमाल करके हमारे एयर डिफेंस सिस्टम एस400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नष्ट किया. ये पूरी तरह से गलत है.
2. पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, बठिंडा और नलिया एयर फील्ड्स को नुकसान पहुंचाने का दावा किया. जो पूरी तरह से झूठ है.
3. पाकिस्तान ने ये भी दावा किया कि चंडीगढ़ और बीस में हमारे एम्युनेशन डंप्स को नुकसान हुआ है. ये भी गलत जानकारी थी.
4. पाकिस्तान के सीनियर सैन्य अधिकारियों ने ये कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई में मस्जिदों को नुकसान हुआ है. ये गलतबयानी है. मैं साफ कर देना चाहती हूं. भारत एक सेकुलर देश है. हमारी सेना संवैधानिक मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है.
5. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ढांचों, जमीनी एसेट्स और एयर एसेट्स को ज्यादातर नुकसान पहुंचाया है.
6. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस को भी डैमेज किया है.
7. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को पूरी तरह से बेकार कर दिया गया है.
India-Pakistan News LIVE Updates: पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की तो एक्शन के लिए तैयार, भारतीय सेना का बयान
India Pakistan Today News Live Updates: भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का एलान. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के DGMO ने फोन करके भारत के DGMO से बात की, फिर दोनों देश के सीजफायर पर सहमति बनी. भारत अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए तैयार हुआ.
