The Lallantop
Logo

India-Pakistan News LIVE Updates: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश

Pakistan Firing Ceasefire Violation Live Updates: भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर का एलान किया. लेकिन कुछ ही समय बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से इसका उल्लंघन किया गया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धमाके हुए हैं. 

post-main-image
विदेश सचिव विक्रम मिस्री
LIVE UPDATES
1:55 AM
मई 11, 2025

India-Pakistan Ceasefire Update: पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ बोले- 'चीन ने हमेशा साथ दिया'

भारत से सीजफायर होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया. उन्होंने सीजफायर में अहम भूमिका निभाने के लिए अमेरिका के अलावा सऊदी अरब, यूएई, कतर और तुर्की का भी शुक्रिया अदा किया.

PM शरीफ ने अपने संबोधन में चीन का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चीन ने बीते 78 सालों से पाकिस्तान का हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया है. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी आभार जताया.

12:23 AM
मई 11, 2025

Operation Sindoor Update: शांति समझौते के उल्लंघन पर भारत का पलटवार

भारत सरकार ने कहा कि शांति समझौते के उल्लंघन का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया. सरकार के मुताबिक, समझौते का बार-बार उल्लंघन किया गया. आर्मी को किसी भी उल्लंघन का जवाब देने के लिए खुली छूट दी गई है.

11:51 PM
मई 10, 2025

Border ceasefire violation 2025: पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद

10 मई 2025 को जम्मू के आरएस पुरा इलाके में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए. बीएसएफ ने बयान जारी कर लिखा है,

हम मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. इस कठिन समय में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.

11:47 PM
मई 10, 2025

India Pakistan news: चीन ने भारत के NSA अजीत डोभाल से बात की

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की. चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, 

डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीयों के हताहत होने की वजह से भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ये किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे.

वांग यी ने कहा,

चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और किसी भी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति, अशांत और आपस में जुड़ी हुई है. भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं. और दोनों चीन के पड़ोसी हैं. चीन आपके इस बयान की सराहना करता है कि भारत युद्ध पसंद नहीं करता. और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और तनाव को बढ़ने से रोकेंगे. चीन भारत और पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से स्थायी युद्ध विराम हासिल करने का समर्थन करता है. ये भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी साझा इच्छा है.

11:38 PM
मई 10, 2025

Border ceasefire violation 2025: नगरोटा में गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में संदिग्ध गतिविधि दिखी. गोलीबारी भी हुई. सर्च ऑपरेशन जारी है. भारतीय सेना ने जानकारी दी है.

11:17 PM
मई 10, 2025

Ceasefire violations 2025: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. 

11:13 PM
मई 10, 2025

Ceasefire breach updates: "पाकिस्तान इस उल्लंघन की जिम्मेदारी ले" विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने चेताया

विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान-

  • भारत और पाकिस्तान के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ऑफ इंडिया’ के बीच जो बातचीत हुई थी, पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तान ने कई बार उसका उल्लंघन किया है.
  • सेना ने इसका जवाब दिया है. 
  • हम इन उल्लंघनों को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं. 
  • हम पाकिस्तान से कह रहे हैं कि वो इस उल्लंघन पर कार्रवाई करे और इस स्थिति से डील करे, गंभीरता से इसकी जिम्मेदारी ले. 
  • भारतीय सेना को सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
11:06 PM
मई 10, 2025

Cross-border shelling ceasefire: भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश

"सेना ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है. भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं." - विदेश सचिव

11:04 PM
मई 10, 2025

Ceasefire violations India Pakistan: "पाकिस्तान जिम्मेदार..." विदेश सचिव विक्रम मिस्री

“इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. पाकिस्तान इसके लिए उचित कार्रवाई करे.” - विदेश सचिव विक्रम मिस्री

11:01 PM
मई 10, 2025

पाकिस्तान ने बातचीत का उल्लंघन किया, भारतीय सेना कायदे से जवाब दे रही है

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ घंटों में समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

9:55 PM
मई 10, 2025

Blackout in Kachchh: कच्छ में दिखे कई ड्रोन, पूर्ण ब्लैकआउट की तैयारी

गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया है कि गुजरात के कच्छ में कई ड्रोन देखे गए हैं. उन्होंने लिखा है,

अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा. कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं.

Harsh Sanghvi Ceasefire Violation
9:52 PM
मई 10, 2025

Pakistan Breaks Ceasefire Rules: श्रीनगर में धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!

Pakistan Violates Ceasefire
उमर अबदुल्ला का पोस्ट.

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी लगाया है जिसमें धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है. उन्होंने लिखा है,

यह कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के मध्य में हवाई रक्षा इकाइयों ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है.

 

 

7:08 PM
मई 10, 2025

पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की तो एक्शन के लिए तैयार, भारतीय सेना का बयान

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान द्वारा चलाए गए गलत जानकारियों के कैंपेन के बारे में बात करेंगे. 
1. पाकिस्तान ने दावा किया कि उन्होंने JF17 का इस्तेमाल करके हमारे एयर डिफेंस सिस्टम एस400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नष्ट किया. ये पूरी तरह से गलत है. 
2. पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, बठिंडा और नलिया एयर फील्ड्स को नुकसान पहुंचाने का दावा किया. जो पूरी तरह से झूठ है. 
3. पाकिस्तान ने ये भी दावा किया कि चंडीगढ़ और बीस में हमारे एम्युनेशन डंप्स को नुकसान हुआ है. ये भी गलत जानकारी थी. 
4. पाकिस्तान के सीनियर सैन्य अधिकारियों ने ये कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई में मस्जिदों को नुकसान हुआ है. ये गलतबयानी है. मैं साफ कर देना चाहती हूं. भारत एक सेकुलर देश है. हमारी सेना संवैधानिक मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है. 
5. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ढांचों, जमीनी एसेट्स और एयर एसेट्स को ज्यादातर नुकसान पहुंचाया है. 
6. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस को भी डैमेज किया है. 
7. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को पूरी तरह से बेकार कर दिया गया है. 

6:58 PM
मई 10, 2025

पहलगाम हमले के बाद हमने संतुलित कार्रवाई की: CMD नायर

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के एलान के बाद रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस. सीएमडी नायर ने कहा- जैसा कि विदेश सचिव ने बताया और आप सबको पता है कि सभी किस्म की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है. भारत की तीनों सेना को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं. पहलगाम हमले के बाद हमने संतुलित कार्रवाई की जिसकी जानकारी आपको लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दी गई. 

6:00 PM
मई 10, 2025

विदेश मंत्रालय का बयान, भारत और पाकिस्तान में सीजफायर लागू

विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री का एलान. उन्होंने कहा- आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने भारत के DGMO से बातचीत की. उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए. दोनों पक्षों के महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे. 
 

5:36 PM
मई 10, 2025

डॉनल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाकिस्तान सीजफायर को तैयार

भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की खबर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर ये दावा किया है कि दोनों देश तनाव खत्म करने के लिए राज़ी हो गए हैं. 

ट्रंप ने लिखा- अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को सामान्य बुद्धि और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई

4:30 PM
मई 10, 2025

India Pakistan Tension: ओडिशा में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

ओडिशा सरकार ने कलेक्टरों और आईपीएस अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. राज्य सरकार के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है, 

मौजूदा स्थिति में, सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने ये घोषणा की है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने और सभी अधिकारियों को अपनी छुट्टियां रद्द करने की सलाह दी है. बंदरगाहों, हवाई अड्डों, जगन्नाथ मंदिर सहित सभी स्थानों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

4:04 PM
मई 10, 2025

India Pakistan News: "आतंकवाद की किसी भी घटना को 'एक्ट ऑफ वार' मानेगा भारत"

"भविष्य में आतंकवाद की किसी भी घटना को भारत के खिलाफ युद्ध (एक्ट ऑफ वार) माना जाएगा." - शीर्ष सरकारी सूत्र
 

3:58 PM
मई 10, 2025

India Pakistan News: "मंत्री या अधिकारी सरकारी खर्चे पर विदेश नहीं जाएंगे" असम सरकार ने खर्चे में कटौती की

असम के मख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है, 

मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने सेमिनार, कार्यक्रम आदि के आयोजन पर होने वाले खर्च को कम करने का फैसला किया है. जब तक कि ये स्थिति समाप्त नहीं हो जाती. कोई भी मंत्री या अधिकारी सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा नहीं करेंगे. इस दौरान पुलिस या सुरक्षा बलों को छोड़कर हम कोई वाहन नहीं खरीदेंगे. हम इस दौरान बड़ी बैठकें और कार्यक्रम आयोजित करने से परहेज करेंगे. हम यथासंभव वर्चुअल मोड में बैठकें आयोजित करने का प्रयास करेंगे.

Himanta Biswa Sharma
(सोर्स: ANI)
3:52 PM
मई 10, 2025

Pakistan India Conflict: पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, जम्मू में दो बच्चे जख्मी

जम्मू के रायपुर गांव में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए जिसमें दो बच्चे जख्मी हो गए हैं. घर को भी नुकसान पहुंचा है.

3:17 PM
मई 10, 2025

India Pakistan News: "अफगान में भारत का कोई मिसाइल नहीं गिरा" वहां की सरकार ने पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश कर दिया

अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज्मी ने हुर्रियत रेडियो से बात की. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगान क्षेत्र में भारतीय मिसाइल गिरे थे. खवारिज्मी ने कहा कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.

इससे पहले, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दौरान भारत ने अफगान क्षेत्र को भी निशाना बनाया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से जानते हैं. 

3:08 PM
मई 10, 2025

"जो नापाक थे, देश छोड़कर चले गए" असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बड़ी बात कह दी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान तनाव को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है,

ये बहुत दुख की बात है कि जो लोग इस देश को तोड़कर चले गए, उन्होंने पिछले 75 सालों में भारत को कमजोर करने, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झगड़े पैदा करने और भारत को अस्थिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों के पास बंटवारे के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन मेरा मानना ​​है कि जो नापाक थे, वो यहां से चले गए…

2:31 PM
मई 10, 2025

India Pakistan Latest News: राजस्थान के जालंधर में रेड अलर्ट

भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए राजस्थान के जालंधर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्टर गौर अग्रवाल ने कहा है,

भारत और पाकिस्तान के बीच के हालात को देखते हुए हमें आज सुबह रेड अलर्ट के दिशा-निर्देश मिले हैं. इसके कारण हवाई हमले के सायरन बजाए गए. मेरी सभी लोगों से अपील है कि वो सुरक्षित स्थानों पर रहें... किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें.

2:26 PM
मई 10, 2025

Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की में बने कामिकेज ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है. पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है.

 Kamikaze Drone Found in Jammu Kashmir
तस्वीर: ANI.
Image
नौशेरा इलाके में मिले ड्रोन का मलबा.
2:06 PM
मई 10, 2025

India Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग

तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हैं.

PM Modi High Level Meeting
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग.
2:02 PM
मई 10, 2025

देश में अन्न, सब्जियां, फल आदि के भरपूर भंडार हैं, कृषि मंत्रालय ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं

भारत के कृषि एंव कल्याण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि देश में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा है,

वर्तमान परिस्थिति में देश की खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी नागरिक को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास धान, गेहूं, दालों, फल और सब्जियों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. देशभर में किसानों से फसल की खरीदी सुचारु रूप से जारी है, और अनाज से लेकर बागवानी तक, सभी क्षेत्रों में उत्पादन लक्ष्य से ऊपर है. हर खेत तक जरूरी जानकारी, संसाधन और मदद पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है. किसान, वैज्ञानिक और प्रशासन तीनों एकजुट हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शशिवराज सिंह चौहान ने विश्वास दिलाया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. आगे बढ़ें, भरोसे के साथ. सही जानकारी ही हमारी ताकत है.

Agriculture Ministry Statement
कृषि मंत्रालय का बयान.
1:54 PM
मई 10, 2025

"तनाव कम करने की बारी भारत की..." अमेरिका के सामने गिरगिराए पाकिस्तानी विदेश मंत्री

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अगर भारत अपनी कार्रवाई रोक दे, तो पाकिस्तान भी हमले नहीं करेगा. डार ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा,

अगर वो रुकते हैं, तो हम भी रुकेंगे. पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है और अगर भारत इस समय रुकता है, तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ भी नहीं करेंगे.

डार ने आगे कहा,

हम वास्तव में शांति चाहते हैं, क्योंकि हमारा उद्देश्य विनाश और धन की बर्बादी नही है. पाकिस्तान ने विभिन्न देशों के साथ संपर्क किया है. पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा है कि तनाव कम करने की बारी अब भारत के पाले में है.

1:41 PM
मई 10, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों की लिस्ट देखिए

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट-

1. अबू जुंदाल, लश्कर-ए-तैयबा

  • मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी.
  • पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
  • पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
  • जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया.
  • पाकिस्तानी सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी ने नमाज समारोह में भाग लिया.

2. हाफिज मुहम्मद जमील, जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला.
  • बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी.
  • युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल.

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर, जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अजहर का साला.
  • जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभाली.
  • जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
  • आईसी-814 अपहरण मामले में वांटेड था.

4. खालिद, (अबू आकाश), लश्कर-ए-तैयबा

  • जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
  • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल.
  • फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.

5. मोहम्मद हसन खान, जैश-ए-मोहम्मद

  • पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान का बेटा.
1:34 PM
मई 10, 2025

पाकिस्तान को नया लोन मिला तो उमर अब्दुल्ला ने IMF को सुनाया

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को अरबों रुपये का नया लोन दिया है. इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है,

अगर IMF पाकिस्तान को संसाधन मुहैया कराता रहेगा. जिसका इस्तेमाल वो पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य जगहों को तबाह करने के लिए करेगा. तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International Community) कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा.

1:25 PM
मई 10, 2025

भारत-पाकिस्तान तनाव पर अब तक के सारे अपडेट्स देखें

1:12 PM
मई 10, 2025

परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर विचार नहीं कर रहा पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ का बयान

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के साथ चल रहे तनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अभी परमाणु विकल्प पर विचार नहीं कर रहा है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए आसिफ ने कहा, “मैं दुनिया को बता रहा हूं कि ये क्षेत्रीय स्तर तक ही नहीं रहेगा, इससे बहुत व्यापक विनाश हो सकता है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम हो रहे हैं.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘नेशनल कमांड अथॉरिटी’ की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है. ये प्राधिकरण पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है. इससे पहले, पाकिस्तान की सेना ने पहले कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने प्राधिकरण को बैठक के लिए बुलाया है.

1:05 PM
मई 10, 2025

सब कुछ बंद, लोगों से घरों में रहने की अपील, जैसलमेर प्रशासन का निर्देश

राजस्थान के जैसलमेर में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. पुलिस ने माइक पर घोषणा करते हुए कहा,

सब कुछ बंद रहेगा. मौजूदा हालात को देखते हुए सभी घर पर ही रहें. वाहनों की आवाजाही भी बंद है.

1:02 PM
मई 10, 2025

सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक

तीनों सेनाओं के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंच गए हैं.

12:58 PM
मई 10, 2025

राजस्थान में मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भारत-पाकिस्तान तनाव की स्थिति पर चर्चा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें भारत के सीमवर्ती जिलों की स्थिति पर चर्चा की गई.

12:54 PM
मई 10, 2025

हिमाचल के उना में दिखा संदिग्ध मलबा, वीडियो देखें

हिमाचल के उना में एक संदिग्ध मेटल की वस्तु दिखी.  डिप्टी कमिश्नर जतिन लाल ने कहा,

एक संदिग्ध धातु की वस्तु मिली है. हमने उच्च अधिकारियों और सेना को सूचित कर दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, प्रशासन सतर्क है और अगर किसी के पास इस बारे में कोई जानकारी है, तो वो अधिकारियों को सूचित करें.

12:42 PM
मई 10, 2025

सिविल डिफेंस के जरिए प्रशासन की सहायता करना चाहते हैं? चंडीगढ़ प्रशासन कैंप लगाने वाला है, यहां पहुंचे

चंडीगढ़ प्रशासन उन लोगों के लिए कैंप लगाने वाला है, जो सिविल डिफेंस के जरिए उनकी सहायता करना चाहते हैं. इस कैंप में नागरिकों को ट्रेेनिंग दी जाएगी. प्रशासन की ओर से कहा गया,

हमारे पास काफी सारे लोगों से इस तरह की एप्लीकेशनेशंस और रिक्वेस्ट आई हैं कि वो सिविल डिफेंस के जरिए जुड़ के इस पूरी एक्टिविटी में अपना कंट्रीब्यूशन देना चाहते हैं. तो उसके लिए हम कल 11:00 बजे एक कैंप लगा रहे हैं- टैगोर थिएटर में. जो भी लोग सिविल डिफेंस में एनरोल होना चाहते हैं, उनके लिए 3 घंटे का ट्रेनिंग कैंप है. लोग वहां पर आकर खुद को एनरोल करें. उनको हम 3 घंटे की ट्रेनिंग देंगे और उनको सब्सिक्वेंटली फिर ड्यूटीज दी जाएंगी कि उनको किन-किन एरियाज में कहां-कहां पे काम करना है. 

12:33 PM
मई 10, 2025

आसिम मुनिर के बाद इशाक डार को अमेरिका का फोन गया, बातचीत करने की सलाह दी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से बात की है. अमेरीकी विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया है,

विदेश मंत्री रुबियो ने दोहराया कि दोनों पक्षों को मौजूदा स्थिति में तनाव को कम करने के तरीके खोजने चाहिए. और सीधे संवाद को फिर से स्थापित करना चाहिए. उन्होंने भविष्य के संघर्षों से बचने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिकी सहायता की भी पेशकश की.

(सोर्स: US Department of State)

इससे पहले मार्को ने पाकिस्तानी आर्मी के चीफ आसिम मुनीर से बात की थी.

12:27 PM
मई 10, 2025

32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान रद्द

NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के जरिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. ये एयपोर्ट्स हैं-

  1. अधमपुर
  2. अंबाला
  3. अमृतसर
  4. अवंतिपुर
  5. बठिंडा
  6. भुज
  7. बीकानेर
  8. चंडीगढ़
  9. हलवारा
  10. हिंडन
  11. जैसलमेर
  12. जम्मू
  13. जामनगर
  14. जोधपुर
  15. कांडला
  16. कांगड़ा (गग्गल)
  17. केशोद
  18. किशनगढ़
  19. कुल्लू
  20. मनाली (भुंतर)
  21. लेह
  22. लुधियाना
  23. मुंद्रा
  24. नलिया
  25. पठानकोट
  26. पटियाला
  27. पोरबंदर
  28. राजकोट (हीरासर)
  29. सरसावा
  30. शिमला
  31. श्रीनगर
  32. थोईस
  33. उत्तरलाई

(सोर्स: PIB)

12:19 PM
मई 10, 2025

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन जगहों को निशाना बनाया

विदेश मंत्रालय और सेनाओं की संयुक्त बैठक से मिली जानकारी-

पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान में उसके सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया. सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया.

12:07 PM
मई 10, 2025

भारतीय सेना ने जारी किया एक और वीडियो

इंडियन आर्मी ने भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ा एक और वीडियो जारी किया है.

12:05 PM
मई 10, 2025

श्रीनगर में जोरदार धमाका, मिसाइल जैसी वस्तु डल झील में गिरी

श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद मिसाइल जैसी वस्तु डल झील में गिरी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (10 मई) सुबह शहर में जोरदार धमाकों के बाद मिसाइल जैसी वस्तु डल झील में गिरी. ये श्रीनगर का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है.

अधिकारियों ने बताया कि जब वस्तु गिरी तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मलबे को बाहर निकाला और उसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है. वीडियो देखें-

12:02 PM
मई 10, 2025

भारत ने पाकिस्तान के फतेह मिसाइल को हवा में ढेर किया, इसके बारे में विस्तार से जानें

भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई गोलाबारी के बीच 9 और 10 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने भारत पर ‘फतेह’ मिसाइल से हमला किया, जिसे भारत की एयर डिफेंस ने हवा में ही उड़ा दिया.

पाकिस्तान की फतेह मिसाइल एक टैक्टिकल शॉर्ट.रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे ‘Fateh.1’ के नाम से जाना जाता है. यह पाकिस्तान की स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता का हिस्सा है, और इसे सेना की आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य कम दूरी में दुश्मन के सटीक ठिकानों को निशाना बनाना है. इसका इस्तेमाल थल सेना द्वारा फ्रंटलाइन पर किया जा सकता है.

विस्तार से पढ़ें: भारत ने जिस फतेह मिसाइल को हवा में ढेर किया, उसकी असली ताकत और कमज़ोरियां जानिए

11:58 AM
मई 10, 2025

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो देखें

11:54 AM
मई 10, 2025

पाकिस्तान में परमाणु शस्त्रागार की देखरेख करने वाली निकाय की बैठक निर्धारित नहीं: पाकिस्तानी रक्षामंत्री

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि 'नेशनल कमांड अथॉरिटी' की बैठक निर्धारित नहीं की गई है. ये पाकिस्तान का शीर्ष सैन्य और नागरिक निकाय है जो देश के परमाणु शस्त्रागार की देखरेख करता है. इससे पहले, पाकिस्तान की सेना ने पहले कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने प्राधिकरण को बैठक के लिए बुलाया है. (सोर्स: इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स)

11:28 AM
मई 10, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर को मार्को रुबियो का फोन आया, क्या बात हुई?

अमेरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में संघर्ष से बचने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिका की ओर से सहायता की जा सकती है.

अमेरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के हवाले से ये जानकारी अमेरिका के सरकारी वेबसाइट के जरिए दी गई है.

11:23 AM
मई 10, 2025

भारत के एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलाईं, सेना ने तस्वीरें जारी की

पाकिस्तान जिन एयरबेस पर हमले की झूठी खबर फैला रहा है, उनकी तस्वीरें भारत सरकार ने जारी की है. इसमें टाइम स्टाम्प दिख रहा है जो ये साबित करता है कि भारत के सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है…

Indian Air Base Safe
भारतीय सेना ने तस्वीरें जारी की हैं.
Indian Airbase
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पोल खोल दी.
11:18 AM
मई 10, 2025

विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा?

विदेश मंत्रालय और भारतीय सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के मेन प्वाइंट्स-

विक्रम मिस्री (विदेश सचिव)-

  • जैसा कि हमने पहले बताया, पाकिस्तान लगातार उकसावे और तनाव बढ़ा रहा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी-

  • श्रीनगर से नलिया तक - 26 से ज्यादा जगहों पर हमला किया गया.
  • सुबह 1:40 बजे, पाकिस्तान ने पंजाब एयरबेस पर हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करने की कोशिश की.
  • पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है.
  • पाकिस्तान ने गोला-बारूद का इस्तेमाल किया.
  • ये चिंताजनक है कि पाकिस्तान अभी भी नागरिक एयरलाइनों का इस्तेमाल कवर के तौर पर कर रहा है.
  • पाकिस्तान लगातार गलत सूचना दे रहा है.
  • भारत ने आनुपातिक और प्रभावी तरीके से जवाब दिया है.
  • भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों का प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह-

  • पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमा पर आक्रामक कार्रवाई करते हुए उकसावे का काम जारी रखा.
  • पाकिस्तान ने लंबी दूरी के हथियारों, लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया.
  • अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर, श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई.
  • पंजाब में कई हवाई अड्डों पर कई हाई स्पीड मिसाइल हमले देखे गए.
  • एक निंदनीय कायरतापूर्ण कृत्य में, पाकिस्तान ने 3 स्थानों पर मेडिकेयर सेंटर और स्कूल परिसर पर हमला किया
  • नागरिकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने गैर-जिम्मेदाराना हरकत की.
  • भारत ने केवल सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए.
  • 5 स्थानों पर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हवाई लॉन्ग प्रिसिजन हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
  • इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने कम से कम नुकसान सुनिश्चित किया.
  • पाकिस्तान फेक न्यूज फैलाने के लिए कैंपेन चला रहा है.
  • सैन्य स्टेशनों को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रचार किया जा रहा है. भारत ने इन आरोपों को खारिज किया.
  • पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और गोलाबारी की, जिसमें कुछ नागरिक मारे गए.
  • भारतीय सेना ने प्रभावी और आनुपातिक रूप से जवाब दिया, जिसके परिणामस्वरूप पाक सेना को नुकसान हुआ.
  • भारत पूरी तरह से तैयार है.
  • भारत ने तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

विक्रम मिस्री-

  • जैसा कि आपने देखा है, पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में किए गए दावे झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार पर आधारित हैं.
  • इसके अलावा ये सब पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है.
  • विभिन्न सैन्य संपत्तियों को नष्ट करने के उनके दावे झूठे हैं.
  • सिरसा, सूरतगढ़, आजमगढ़ में वायुसेना स्टेशनों के नष्ट होने का दावा पूरी तरह से झूठ है.
  • मैं आप सभी से इन झूठों से गुमराह न होने का आग्रह करता हूं.
  • पाकिस्तान स्पष्ट उद्देश्यों के लिए इन्हें फैला रहा है.
  • पाकिस्तान नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के अपने अभियान को जारी रखे हुए है, खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में.
  • पाकिस्तान समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
  • फिरोजपुर और जालंधर में संपत्ति को नुकसान पहुंचा और नागरिक घायल हुए.
  • भारत को विभाजित करने के लिए पाकिस्तान ने ये कहकर बेकार प्रयास किया कि भारत अपने ही शहरों को निशाना बना रहा है.
  • ये हास्यास्पद दावा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. ये फर्जी खबर है.
11:07 AM
मई 10, 2025

भारत ने रहीम यार खान में पाकिस्तान के मिलिट्री एसेट्स को निशाना बनाया

“भारत ने रहीम यार खान में पाकिस्तान के मिलिट्री एसेट्स को निशाना बनाया” -विंग कमांडर व्योमिका सिंह

11:05 AM
मई 10, 2025

पाकिस्तान ने स्कूल और अस्पतालों को निशाना बनाया

“पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, उधमपुर में अस्पताल और स्कूल के बुनियादी ढांचे पर हमला किया.” - विंग कमांडर व्योमिका सिंह

11:04 AM
मई 10, 2025

पाकिस्तान फर्जी खबरें फैला रहा है

“पाकिस्तान लगातार फर्जी खबरें और प्रौपेगैंडा फैला रहा है कि भारत को नुकसान पहुंचा है. ये सारी खबरें गलत हैं. इन पर भरोसा ना करें.” - विदेश सचिव विक्रम मिस्री

इस पोस्ट से जुड़े हुए टॉपिक्स