The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

India-Pakistan News Live: भारत ने शुरू की कार्रवाई, पाकिस्तान में कई ठिकानों पर जवाबी हमला

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत की जबरदस्त कार्रवाई की खबर आ रही हैं.

post-main-image
पाकिस्तान पर भारत की जबरदस्त कार्रवाई. (सांकेतिक तस्वीर- इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES
3:19 AM
मई 10, 2025

भारत ने शुरू की कार्रवाई, पाकिस्तान में कई ठिकानों पर जवाबी हमला

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत की तरफ से देर रात जवाबी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है पाकिस्तान के कई शहरों में धमाके हुए हैं. पाकिस्तान ने 9 मई को भारत में 26 जगहों पर ड्रोन से हमला किया था. इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है. बदले में अब भारत कार्रवाई कर रहा है.

3:09 AM
मई 10, 2025

भारतीय सेना के बाद पाकिस्तान को भूकंप ने हिलाया, क्वेटा में 4.5 मैग्नीट्यूड से आया जलजला

पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के क्वेटा शहर से 160 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.5 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है. 

2:10 AM
मई 10, 2025

भारत में BBC उर्दू का X अकाउंट बंद

भारत सरकार ने BBC उर्दू का X अकाउंट बंद करवा दिया है. भारत में BBC उर्दू के X हैंडल को खोलने पर एक संदेश आता है, जिसमें लिखा है- 'वैधानिक मांग के तहत भारत में BBC उर्दू के अकाउंट पर रोक लगा दी गई है.' 

11:40 PM
मई 9, 2025

पाकिस्तान का भारत में 26 जगहों पर हमला

पाकिस्तान ने भारत में 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने ड्रोन्स से इन हमलों को अंजाम देने की कोशिश की. बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला समेत 26 जगहों को ड्रोन से निशाना बनाया. भारत ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया. पंजाब के फिरोज़पुर में एक ड्रोन का मलबा गिरने से 3 लोगों के घायल होे की खबर है.

11:09 PM
मई 9, 2025

हमले के बीच ही भारत-पाकिस्तान के लिए आया डॉनल्ड ट्रंप का संदेश

भारत पर पाकिस्तान के हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील है. वॉइट हाउस की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि- ‘ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो. विदेश मंत्री रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संवाद में हैं.’

10:43 PM
मई 9, 2025

पंजाब के फिरोज़पुर में घर पर गिरा ड्रोन गिरा, तीन लोग घायल

पंजाब के फिरोज़पुर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया. भारत ने इस हमले को नाकाम किया है. ड्रोन को मार गिराया गया. लेकिन इस दौरान ड्रोन का मलबा एक घर में जा गिरा. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. 

10:16 PM
मई 9, 2025

अवंतीपोरा एयरबेस पर पाकिस्तान की हमले की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई शहरों को निशाना बनाया है. अवंतीपोरा एयरबेस पर 15-20 ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई. भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को नाकाम कर दिया है. इस हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा खबर है कि श्रीनगर में भी जोरदार धमाके की आवाज़ सुवाई दी है.

9:57 PM
मई 9, 2025

पाकिस्तान से हमले के बीच प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी शामिल हैं. इस बैठक से थोड़ी देर पहले पीएम मोदी ने CDS समेंत तीनों सेनाओ के अध्यक्ष के साथ अहम बैठक की थी.

9:37 PM
मई 9, 2025

राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट

पाकिस्तान ने राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन से हमला किया है. बाड़मेर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. पोखरण में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है.

9:30 PM
मई 9, 2025

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला किया

पाकिस्तान से सटे जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान ने एक बार फिर से हमला किया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा, जम्मू, पुंछ और पठानकोट पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले की खबर है. वहीं पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. राजस्थान के पोखरण में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया, जिसे नाकाम कर दिया गया.

9:20 PM
मई 9, 2025

पाकिस्तान की फिर वही चालबाज़ी, ड्रोन हमले कर रहा, एयरस्पेस खाली भी नहीं किया

जम्मू के बाद पाकिस्तान ने पंजाब और राजस्थान में भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है. पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया.  राजस्थान के पोखरण में भी पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की है. पोखरण में पाकिस्तान का ड्रोन गिरा दिया गया है. 

8:55 PM
मई 9, 2025

पाकिस्तान ने फिर हमला किया, जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में दिखे ड्रोन

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू में हमला करने की कोशिश की है. खबर है कि जम्मू के कई इलाकों में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. जम्मू, पठानकोट, सांबा समेत कई इलाकों में ड्रोन अटैक की कोशिश की गई है. इन शहरो में ब्लैकआउट किया गया है. पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन को नाकाम कर दिया गया है.

7:20 PM
मई 9, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व सेनाध्यक्षों के साथ मुलाकात

तीनों सेना के पूर्व सेनाध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात. मौजूदा हालात पर हुई चर्चा. 

7:14 PM
मई 9, 2025

जम्मू एयरपोर्ट के करीब बज रहा है सायरन, उरी में फिर गोलाबारी

जम्मू एयरपोर्ट के करीब सायरन बज रहा है. सायरन बजने के बाद दुकानें बंद की गईं. उरी में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी. 

6:53 PM
मई 9, 2025

प्रधानमंत्री की CDS और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लंबी बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीनों सेनाध्यक्षों की बैठक. प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है बैठक. बैठक में CDS भी मौजूद. 

5:51 PM
मई 9, 2025

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, पुंछ में पाक हमले में 2 छात्रों की मौत

पुंछ में रिहाइशी घरों पर हमला. पाक के हमले में 2 छात्रों की मौत हुई है. भारत ने पाकिस्तान के चार ठिकानों पर जवाबी हमला किया और एक को ध्वस्त करने में कामयाब रहे. 

5:41 PM
मई 9, 2025

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमले की कोशिश की

पाकिस्तान ने पश्चिम के सीमावर्ती इलाकों में भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन किया. 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. 

5:38 PM
मई 9, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, पाकिस्तान के निशाने पर थे सैन्य ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के निशाने पर थे सैन्य ठिकाने. तुर्की से खरीदे ड्रोन का इस्तेमाल हुआ. 

4:18 PM
मई 9, 2025

गुजरात में पुलिस की एडवाइजरी, 15 मई तक पटाखे जलाने पर बैन

भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र गुजरात में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. 15 मई तक पटाखे जलाने पर लगाया बैन. ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी.

2:41 PM
मई 9, 2025

India Pakistan Tension: शाम 5.30 बजे होगी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

9 मई की शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ओर से मीडिया को संबोधित किया जाएगा. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए नाकाम हमलों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में भी बताया जाएगा.

2:31 PM
मई 9, 2025

"बच्चों और महिलाओं का क्या दोष..." महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान को बातचीत करने की सलाह दी

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा है,

बच्चों और महिलाओं का क्या दोष है कि वो इस गोलीबारी में फंस रहे हैं? सैन्य कार्रवाई लक्षणों का इलाज करती है, मूल कारण का नहीं. ये कभी समाधान या शांति प्रदान नहीं करती है. दोनों देशों को सैन्य हस्तक्षेप के बजाय राजनीतिक हस्तक्षेप का विकल्प चुनना चाहिए. पुलवामा (हमले) के जवाब में बालाकोट हवाई हमले से हमने क्या हासिल किया? मैं दोनों पक्षों के नेतृत्व से इस हमले को समाप्त करने की अपील करती हूं... जम्मू-कश्मीर के लोग, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग… कब तक इसके परिणाम भुगतेंगे? एक बड़ी स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) करने का दावा करने के बाद, उनका उद्देश्य पूरा हो गया है. इसी तरह, पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उन्होंने हमारे लड़ाकू विमानों को मार गिराया और पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया. इसका मतलब है कि दोनों ने बराबर हिसाब चुकाया. मैं पाकिस्तान के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की अपील करती हूं.

2:18 PM
मई 9, 2025

Pakistan India Conflict: शाम 5 बजे के बाद बाजार बंद, 6 बजे से ब्लैकआउट... जैसलमेर प्रशासन का गाइडलाइन

राजस्थान के जैसलमेर में प्रशासन की ओर से कुछ सख्त गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, 9 मई की शाम 5 बजे के बाद बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे.

  • शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट लागू रहेगा. सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा.
  • इस दौरान किसी भी वाहन का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी.
  • डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  • रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर 3 बजे के बाद आवाजाही नहीं हो सकेगी. जो भी यात्री उस दिशा में जाना चाहता है, वो दोपहर 3 बजे तक यात्रा पूरी कर ले. इसके बाद तनोट की ओर जाने वाला मार्ग सील कर दिया जाएगा.
  • जिला प्रशासन ने कहा है– हर नागरिक नियमों का पालन करें.
  • सुरक्षा कारणों से उठाया गया ये कदम बेहद जरूरी और संवेदनशील है.

एडीएम परसाराम सैनी ने नागरिकों से शांति, सहयोग और सतर्कता की अपील की है.

2:09 PM
मई 9, 2025

Operation Sindoor Air Strike: CDS और सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और सेना प्रमुखों के साथ बैठक की है. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए टॉपिक्स