The Lallantop

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर

Bulldozers action at Fahim Khan house: पुलिस ने फहीम खान को Nagpur Violence का मुख्य आरोपी बताया था. फहीन खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वो फिलहाल जेल में बंद है.

Advertisement
post-main-image
नागपुर नगर निगम की टीम नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर 'कार्रवाई' की है. (फ़ोटो - आजतक)

नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोज़र (Fahim Khan House Bulldozers Action) चला है. महाराष्ट्र के नागपुर नगर निगम ने ये कार्रवाई की है. अधिकारियों ने बताया कि फहीम खान के घर के ‘अवैध हिस्से’ को ध्वस्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

प्रताप सरनाईक ने कहा,

अगर कोई इस तरह की हिंसा करता है, तो उसके घर पर नहीं, बल्कि उसके ऊपर बुलडोज़र चलाया जाना चाहिए.

Advertisement

बता दें, फहीन खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वो फिलहाल जेल में बंद है. ये मकान नागपुर के यशोधरा नगर इलाक़े में संजय बाग कॉलोनी में स्थित है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़, मकान फहीम खान की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. 

हिंदुस्तान टाइम्स को सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले नागपुर नगर निगम ने फहीम खान को एक नोटिस जारी किया था. जिसमें अलग-अलग खामियों और (उनके घर के लिए) बिल्डिंग प्लान अप्रूवल की मंजूरी न मिलने का हवाला दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नागपुर हिंसा: VHP-बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं का सरेंडर

Nagpur Violence

हाल ही में नागपुर में बड़ी हिंसा हुई थी. ये हिंसा तब भड़की थी, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ (कुरान) को जलाए जाने की अफवाह फैल गई थी.

पुलिस के अनुसार, बजरंग दल के प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया. नागपुर के DCP अर्चित चांडक ने बताया है कि घटना ‘कुछ ग़लत जानकारियों’ के फैलने से हो गई.

इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी हुई. जिसमें पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रैंक के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस केस में पुलिस ने 100 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया है. अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नेता फहीम खान, इस हिंसा के लिए गिरफ़्तार किए गए लोगों में शामिल हैं.

वीडियो: India-Pakistan मैच, भारत विरोधी नारे, Maharashtra में क्यों चला बुलडोजर?

Advertisement