पिछले दिनों दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास एक शिकायत आई. एक पिता ने बताया कि उनका 17 साल का बेटा घर से गायब है. घर से निकलते वक्त उसने अपने पिता को एक मैसेज भेजा था. उसने लिखा था कि वो घर छोड़कर जा रहा है और उसे खोजने की कोशिश ना की जाए. बच्चा नाबालिग था. किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू की. अब पता चला है कि लड़का अपने घर से 2000 किलोमीटर चला गया था. उसके घर से भागने का कारण जान आप भी माथा पकड़ लेंगे!
परीक्षा के डर से नाबालिग लड़का घर से 2 हजार किलोमीटर दूर भाग गया, झुग्गी में रहकर मजदूरी कर रहा था
Delhi Police ने बताया है कि एक नाबालिग लड़का अपने घर से भाग गया था. पुलिस इस मामले में किडनैपिंग के एंगल से भी जांच कर रही थी. लेकिन अब मामला कुछ और ही निकला है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को उनको शिकायत मिली थी. बुद्ध विहार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. इसके तुरंत बाद पुलिस एक टीम बनाई गई और बच्चे की तलाशी शुरू हुई. पुलिस ने इस मामले की जांच किडनैपिंग के एंगल से भी की थी. इसके लिए पुलिस ने कई सूत्रों को एक्टिव कर दिया था.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्चा बेंगलुरु में है. दिल्ली से वो ट्रेन से निकला और बेंगलुरु पहुंचा. इस जानकारी के मिलते ही पुलिस की टीम भी तुंरत ही वहां पहुंची. टीम को वहां एक और इनपुट मिला. इसके बाद पुलिस तमिलनाडु के कृष्णगिरी पहुंची जहां उन्हें नाबालिग बच्चा मिल गया.
ये भी पढ़ें: साल में दो बार होगी 10वीं की परीक्षा? नए ड्राफ्ट से छात्रों को क्या फायदा होगा?
अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था लड़कापुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वो दिल्ली में कनॉट प्लेस के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. लेकिन पढ़ाई में उसकी खास रुचि नहीं थी. इसलिए वो परीक्षा नहीं देना चाहता था. उसके पिता ड्राइवर का काम करते हैं. बच्चे को स्कूल पसंद नहीं था, वो पैसा कमाकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था. इसलिए 21 फरवरी को उसने घर छोड़ दिया. बेंगलुरु से उसने बस और ऑटो की यात्रा की और कृष्णगिरी पहुंचा.
लड़का वहां एक झुग्गी में रह रहा था और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर दैनिक मजदूर की तरह काम कर रहा था. पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि उसकी काउंसलिंग भी कराई गई है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: UP में 48 लाख कैंडिडेट्स कौन सी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं? इस परीक्षा की इतनी चर्चा क्यों है?