The Lallantop

'BJP को वोट देने पर यही पागलपन मिलता है', महुआ मोइत्रा ने नवरात्र पर भोपाल में मीट बिक्री रोकने पर तंज कसा

भोपाल में प्रशासन की ओर से नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें 10 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इस पर महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने पर यही पागलपन मिलता है.

Advertisement
post-main-image
भोपाल में 10 दिनों के लिए मीट की दुकानें बंद रहेंगी. (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्रि के दौरान मांस, मछली और अंडे बेचने पर अस्थायी रोक लगाई गई है. इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा को वोट देने पर यही पागलपन मिलता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल भोपाल में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मीट की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. महुआ मोइत्रा का निशाना इसी फैसले पर था. भोपाल डीएम दिव्या पटेल ने सोमवार को फैसले की जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगी. इसे देखते हुए, शहर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मांस, मछली और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
महुआ मोइत्रा ने उठाए सवाल

इस पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि भोपाल में सभी धर्मों के लोग रहते हैं, ऐसे में पूरे शहर को सिर्फ इसलिए मांस, मछली छोड़ने पर कैसे मजबूर किया जा सकता है कि कुछ लोग साल भर के पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बन जाते हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर भोपाल को सिर्फ इसलिए मछली, मांस और अंडे छोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है, क्योंकि कुछ लोग साल के बाकी दिनों में अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनने का फैसला करते हैं? यही पागलपन आपको तब मिलता है, जब आप मध्य प्रदेश में भाजपा को वोट देते हैं.

गुरुग्राम में भी उठी मीट बैन की मांग

इधर, गुरुग्राम में भी नवरात्रि में मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने की मांग की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इसकी मांग करते हुए डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर, स्कूल-कॉलेज और रहवासी क्षेत्रों के पास स्थित मांस-मछली की दुकानें श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं और नागरिकों को असुविधा होती है.

Advertisement

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि कई दुकानों में सुरक्षा और साफ-सफाई से जुड़े नियम और स्टैंडर्ड्स को फॉलो नहीं किया जाता है. इंडिया टुडे के अनुसार विहिप के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने कहा कि प्रशासन से धार्मिक और जनभावनाओं का सम्मान करने और मांस-मछली बेचने पर बैन लगाने का आग्रह किया गया है. साथ ही साफ-सफाई के मानकों का पालन हो, यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है.

वीडियो: महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से विवाद, BJP ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

Advertisement