The Lallantop

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कन्हैया कुमार ने जो बात कही, कांग्रेस का कोई नेता नहीं कह पाया

बिहार चुनाव में महागठबंधन का मुख्यमंत्री फेस कौन होगा, इस पर कांग्रेस बयान देने से अब तक बचती आई है.

Advertisement
post-main-image
कन्हैया कुमार (दायें) ने महागठबंधन के सीएम चेहरे पर बात की है (फोटोः India Today)

बिहार चुनाव (Bihar Election) से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya kumar) ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को बहुमत मिलता है तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस की तरफ से पहली बार किसी नेता ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर बयान दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कन्हैया ने कहा कि इसे लेकर महागठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. उन्होंने NDA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्फ्यूजन तो उधर है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा. ‘महागठबंधन’ में सीटों के बंटवारे पर पूछे जाने पर कन्हैया कुमार ने कहा कि गठबंधन की सभी पार्टियां एक यूनिट की तरह पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में चुनाव होने हैं. कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, विकासशील इंसान पार्टी और वामपंथी दल एक साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कन्हैया कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे. उन्होंने कहा, 

Advertisement

ये जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. जिसके पास संख्या ज्यादा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा. स्वाभाविक रूप से महागठबंधन में RJD ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ज्यादा सीटें जीतेगी. उसके पास नंबर्स होंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर दावा भी उसका होगा. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है.

कन्हैया ने कहा,

यह एक साजिश है जिसे हम समझते हैं. इसमें कोई भ्रम और कोई संदेह नहीं है कि मुख्यमंत्री बड़ी पार्टी से होगा. यह एक प्रक्रिया के तौर पर ऑटोमेटिक हो जाएगा लेकिन चुनाव में जो महत्वपूर्ण है, वह मुद्दा है. चेहरा नहीं है. 

Advertisement
भाजपा पर निशाना

कन्हैया ने इस दौरान भाजपा को भी निशाने पर लिया और कहा कि महागठबंधन की बजाय NDA के खेमे में इस बात को लेकर भ्रम है कि नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे या नहीं? और कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? 

कन्हैया कुमार ने दावा किया कि भाजपा को जैसे ही मौका मिलेगा, वह नीतीश कुमार को सीएम पद से हटा देगी और बिहार में अपना नेता लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पुरानी रणनीति पर चल रही है. पहले किसी क्षेत्रीय पार्टी से समर्थन लेना और फिर धीरे-धीरे उसे निगल जाना.

कन्हैया ने कहा, 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘आपदा में अवसर’ खोजने में माहिर हैं. देखिए महाराष्ट्र में क्या हुआ. शिवसेना से (एकनाथ) शिंदे जी को लेकर आए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. फिर उन्होंने उन्हें हटा दिया और अपने आदमी को CM बना दिया. 

उन्होंने दावा किया कि ऐसा नहीं है कि अमित शाह नीतीश कुमार के बीमार होने पर ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा करने की कोशिश की है. 

वीडियो: बॉयकॉट के बीच नीरु बाजवा ने सरदार जी 3 से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट किये

Advertisement