एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की परिवार वालों ने नाराजगी जताई है. विक्टिम शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी का कहना है कि मैच के बाद, पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा. वो ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए ठिकानों को फिर से बनाएगा.
IND Vs PAK मैच पर पहलगाम पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी बोलीं- '26 परिवारों के मुंह पर तमाचा...'
Asia Cup 2025 में Ind Vs Pak Match पर पहलगाम हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने भी गुस्सा जताया. उन्होंने कहा- अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाएं.


कानपुर में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ऐशन्या द्विवेदी ने कहा,
ये उन 26 परिवारों (पहलगाम पीड़ितों) पर पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा तमाचा होगा. पाकिस्तान का बायकॉट करना और उनके खिलाफ मैच न खेलना हमारे लोगों के बस की बात नहीं है. अगर हम ऐसा कर रहे होते, तो BCCI भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए राजी नहीं होता. BCCI और भारतीय क्रिकेटर आज देश के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं. मुझे उनसे पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने की उम्मीद नहीं है…
ऐशन्या द्विवेदी के मुताबिक, उन्हें देश के (140 करोड़) लोगों से उम्मीद है कि वो मैच ना देखकर पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजली देंगी. वहीं, पहलगाम हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले पर बात की. गुजरात के भावनगर के रहने वाले सावन परमार ने ANI से बात करते हुए कहा,
जब हमें पता चला कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना है, तो हम बहुत परेशान हो गए. पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए. अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाएं. जिसे इतनी गोलियों से भून दिया गया था. ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लग रहा है. पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यवहार रखना ही नहीं चाहिए.
बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबला आज, 14 सितंबर को रात 8 बचे से खेला जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर, इस मैच को रद्द करने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि इस याचिका को अरजेंटली (तत्काल) लिस्ट किया जाए. लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा- ‘मैच इस रविवार को है? इसमें हम क्या कर सकते हैं? रहने दीजिए. मैच चलना चाहिए.’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.
वीडियो: सामने थे शहबाज शरीफ, पीएम मोदी ने SCO समिट में पहलगाम हमले का जिक्र कर क्या कहा?